यंगिस्तान कप गुरूवार को हुए स्पेशल मुकाबले में महिलाओं ने की बॉलरों की जमकर धुलाई नॉकआउट राउंड के तीसरे दिन सनराइजर्स दुर्ग और प्रतिभा इलेवन ने मारी बाजी;
भिलाई। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आय़ोजित यंगिस्तान कप 2023 में तीसरे दिन के स्पेशल मुकाबले में नॉकआउट राउंड की शुरुआत महिला टीमों के मैच से हुई। इससे पूर्व प्रभु श्रीराम के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलन व राष्ट्रगान के साथ मैच प्रारंभ हुआ। मैच के पहले श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग के अध्यक्ष एवं यंगिस्तान के प्रमुख मनीष पाण्डेय ने खिलाडिय़ों से परिच प्राप्त किया। उसके बाद प्रारंभ हुए मैच में महिला बैट्समेनों ने बॉलरों की जमकर धुनाई की। इसमें सनराइजर्स दुर्ग और प्रतिभा इलेवन ने बाजी मारी।
जिसमें सनराइजर्स दुर्ग व डायमंड मरोदा की महिला टीमों ने मैदान में अपना दमखम दिखाया। डायमंड इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 8 ओवर में 33 रन बनाते हुए सनराइजर्स को 34 रनों का लक्ष्य दिया। टीम की टॉप स्कोरर शीतल चेलक रहीं जिन्होंने 18 रनों की पारी खेली। 34 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स दुर्ग की टीम ने बहुत ही आसानी से तीन ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। सनराईजर्स की ओर से अचला टॉप स्कोरर रहीं जिन्होंने 20 रनों की पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
इसी क्रम में दूसरा मैच प्रतिभा सेक्टर -5 व खुर्सीपार भिलाई के मध्य खेला गया, जिसमें प्रतिभा इलेवन की टीम ने टॉस जीतते हुए बल्लेबाजी का फैसला किया। प्रतिभा इलेवन की टीम ने मैच की पहली ही गेंद से अपने इरादे साफ जाहिर कर दिये औऱ निर्धारित 8 ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 119 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस पारी में सुनीता ने 73, उर्मिला ने 26 और पदमा ने 7 रनों का योगदान दिया। 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी खुर्सीपार इलेवन की टीम ने बहुत ही धीमे खेल का प्रदर्शन करते हुए 8 ओवरों में मात्र 37 रन ही स्कोर बोर्ड पर जोड़ पाए, इस तरह प्रतिभा इलेवन ने यह मैच 82 रनों से जीत लिया। मैच की टॉप स्कोरर रहीं सुनीता को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया।
पुरूष वर्ग के नॉकआउट मैच में आज दिन का पहला मैच लंकेश इलेवन व बालाजी इलेवन के मध्य खेला गया, जिसमें बालाजी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। बालाजी इलेवन की टीम ने 10.4 ओवर में कुल 86 रन बनाए, जिसके टॉप स्कोरर वैभव साहू रहे जिन्होंने 43 रनों की पारी खेली। 87 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंकेश इलेवन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 ओवर में 1 विकेट के नुक़सान पर 88 रन बनाते हुए मैच अपने नाम किया। लंकेश इलेवन के सैफ़ अहमद को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 58 रन की शानदार पारी खेली।
समिति द्वारा आज स्वच्छता प्रहरी दिनेश कुमार हिरवानी का विशेष रूप से सम्मान किया गया, जिन्होंने लगातार 247 सप्ताह तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर आमजनों को जागरूकता संदेश दिया।
इस दौरान मैदान में खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन के लिए समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, रश्मि सिंह, उपासना साहू, तिलकराज, संजय दानी, विष्णु पाठक, लल्लन यादव, पार्वती साहू, कृष्णा अग्रवाल, शशि प्रभा, पूनम गोयल, रंजना दुबे, अंजनी अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, ज्योति चौधरी, इन्दू गहलोत, नायडू जी, नीता गोयल, सुनीता यादव, विमला मिश्रा, मंजू पाठक, आशा तिवारी, खिलेश्वरी साहू, राधा मिश्रा, गीता सिंह, रीतू अग्रवाल, उर्मिला टावरी, नवनीत हरदेव, प्रगति अग्रवाल, बसंत प्रधान, रविन्द्र राउल, सागर शुक्ला, अमित गाडग़े, जावेद अख्तर, शिवा सर, अमित पाण्डेय आदि उपस्थित थे।