छत्तीसगढ़

एजुकेटर पदों की नियुक्ति हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यू 30 जनवरी को

एजुकेटर पदों की नियुक्ति हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यू 30 जनवरी को
नारायणपुर, 19 जनवरी 2023 – समग्र शिक्षा के अंतर्गत भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा संचालित हैं, जिसके बेहतर क्रियान्वयन हेतु समावेशी शिक्षा (कक्षा 9वीं से 12वीं) अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर स्पेशल एजुकेटर के पदों की एक निश्चित मानदेय पर स्वीकृति प्राप्त हुई हैं। विकासखण्ड नारायणपुर एवं ओरछा हेतु 2 स्पेशल एजुकेटर पदों की नियुक्ति हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन 30 जनवरी 2023 से पूर्वान्ह 10.30 बजे कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला नारायणपुर के सभा कक्ष में आयोजित किया जावेगा। इच्छुक अभ्यार्थी संलग्न निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र पूर्ण कर मूल प्रमाण पत्र व अभिलेखों तथा उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय में वॉक-इन-इन्टरव्यू स्थल में उपस्थित हो सकते है। पोस्ट, रजिस्टर डाक, साधारण पोस्ट या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। अभ्यर्थी इससे संबंधित नियम शर्ते और अधिक जानकारी जिले के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटनारायणपुरडॉटजीओव्हीडॉटइन या कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त कर सकते है।

Related Articles

Back to top button