छत्तीसगढ़

पिरामल फाउंडेशन द्वारा ने गर्भवती महिलाओ, शिशुवती माता को टीकाकरण की दी जानकारी   

पिरामल फाउंडेशन द्वारा ने गर्भवती महिलाओ, शिशुवती माता को टीकाकरण की दी जानकारी 
नारायणपुर, 19 जनवरी 2023 -पिरामल फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओ, शिशुवती माता, टीकाकरण के बारे में बताया गया। पिरामल फाउंडेशन आयोजन सामजिक क्षेत्र मे सदैव कार्यशील रहता है शिक्षा, आरोग्य क्षेत्र मे काम चलता है, इस काम को आगे बढाते हुए पिरामल फाऊंडेशन नीति आयोग के माध्यम से पिरामल फाऊंडेशन प्रोग्राम लीडर महेन्द्र मिश्रा और जिला फेलो बबन गांगुर्डे और इनके माध्यम से नारायणपुर जिला के गोहड़ा गांव में महिलाओं की स्वास्थ्य समस्या को देखते हुए, गोहड़ा गांव की महिलाओं को पोलियो के बारे में बताया। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत तो गर्भवती महिला 5 हजार रूपये प्राप्त कर सकती है, सुकन्या समृद्धि योजना बेटी के भविष्य के लिए जैसे पढाई, उच्च शिक्षा एवं शादी  आदि बेटियों के लिए ही बनायीं गयी है। इसके माध्यम से हमारा उद्देश ही की महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का और अपने बच्चे का पूर्ण तह ,ख्याल रखे।

Related Articles

Back to top button