छत्तीसगढ़

एक साल में 35 हजार से ज्यादा नये राशनकार्ड बनाए गए॥

एक साल में 35 हजार से ज्यादा नये राशनकार्ड बनाए गए॥

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- जिले में वर्तमान में कुल 5 लाख 11 हजार 79 राशनकार्ड प्रचलित है, जिसमेें बीपीएल राशनकार्ड 4 लाख 40 हजार 406 है तथा सामान्य राशनकार्ड (एपीएल) कुल 70 हजार 673 है। पिछले 1 वर्ष से आज दिनांक तक कुल नवीन 35 हजार 739 राशनकार्ड जारी किया गया है एवं 53 हजार 878 सदस्यों को राशनकार्ड में जोड़ा जा चुका है। जिला खाद्य नियंत्रक ने इस आशय की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राशनकार्ड में सदस्य का नाम जोड़ने, सदस्य का नाम विलोपित करने, नवीन एपीएल एवं बीपीएल राशनकार्ड जारी करने हेतु संबंधित जनपद कार्यालय, नगरीय निकाय, जोन कार्यालय में प्रावधान जारी किया जा चुका हैै एवं संबंधित कार्यालय द्वारा पात्रतानुसार नवीन कार्ड जारी किया जा रहा है। वर्तमान में जिला कार्यालय में नवीन राशनकार्ड से संबंधित किसी प्रकार का कोई आवेदन कार्यवाही हेतु लंबित नहीं है। अतः यह कहना सही नहीं है कि जिले में राशनकार्ड के लिए हितग्राही भटक रहे है।

Related Articles

Back to top button