माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेट- मुलाकात में ग्राम खैरी के लिए घोषणाएं॥
माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेट- मुलाकात में ग्राम खैरी के लिए घोषणाएं॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
1. ग्राम खैरी की गलियों का कंक्रीटीकरण
2. खैरी में मिनी स्टेडियम
3. प्राथमिक स्कूल खैरी में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण
4. खैरी में तालाब का सौंदर्यीकरण
5. शासकीय कन्या हाई स्कूल मोछ का हायर सेकंडरी स्कूल के रुप में उन्नयन
6. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकरी का उन्नयन स्वामी आत्मानंद स्कूल के तौर पर किया जाएगा
7. ग्राम चितावर की प्राथमिक शाला का उन्नयन मिडिल स्कूल के तौर पर किया जाएगा।
8. ग्राम सागर में सागर मैया तालाब का सौंदर्यीकरण
9. ग्राम जरोंधा में प्राथमिक शाला भवन और खपरी में पंचायत भवन की स्वीकृति।
10. ग्राम गिरधोना में उपस्वास्थ्य केन्द्र हेतु भवन निर्माण किया जाएगा।
11. जूनापारा में सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी।
12. क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या दूर करने ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए जाएंगे।