छत्तीसगढ़

न्यायधानी बिलासपुर में भव्य व्यापार मेला आयोजन॥ बिलासादेवी को किया गया स्मरण॥धर्मेन्द्र बघेल

न्यायधानी बिलासपुर में भव्य व्यापार मेला आयोजन॥ बिलासादेवी को किया गया स्मरण॥धर्मेन्द्र बघेल॥

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर व्यापार मेला में देश भर से आए व्यापारियों ने लगाए अपना अपना स्टाल जिसमें मोटर साइकिल कंपनी TVS, Honda, HERO इलेक्ट्रिक, AUTO कंपनी, महिंद्रा, Tata, JCB, व अन्य प्रकार के भी अनेकों कंपनी व व्यापारी आये हुए हैं॥
बिलासपुर के व्यापार विहार त्रिवेणी भवन के पास हर वर्ष व्यापार मेला लगता है लेकिन बीच में महामारी covid19 की वज़ह से पिछले 3 साल बाद मेला आयोजित हुआ जिसे देखने के लिए शहर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी लोग अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं॥ यह मेला पांच दिवस का रहा जिसका अंतिम दिन आज है॥

*बिलासादेवी को किया गया स्मरण*
बिलासपुर शहरवासियों ने बिलासादेवी केवटीन को उनके स्मृति दिवस पर याद किया और बाजे गाजे के साथ-साथ खूब आतिशबाजी भी किए उसके बाद शनिचरी बाजार में स्थित प्रतिमा में माल्यार्पण भी किये॥

Related Articles

Back to top button