छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आज अंडा चौक में किरण चौहान का जगराता कार्यक्रम
भिलाई। न्यू दुर्गा जनजागृति एवं दशहरा समिति दशहरा ग्राउंड अंडा चौक खुर्सीपार के द्वारा सोमवार 30 सितंबर को छत्तीसगढी गायिका किरण चौहान का जगराता का कार्यक्रम का आयोजन समिति के द्वारा किया गया है। न्यू दुर्गा जनजागृति एवं दशहरा समिति के अध्यक्ष डी कामराजू ने सभी से अनुरोध किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाते हुए कार्यक्रम का आनंद उठाते हुए पुण्य कमाये।