छत्तीसगढ़

शिक्षा की नई पद्धति के द्वारा नया प्रयोग से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है॥ विजय साहू॥

शिक्षा की नई पद्धति के द्वारा नया प्रयोग से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है॥ विजय साहू॥

 

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाड़ी ने आज के समय मे शिक्षा की नई नई पद्धति को शासन द्वारा नए प्रयोगों से आगे ले जाने का प्रयास लगातार जारी है । छात्र-छात्राएँ पहले के समय में डर और संकोच के कारण अपनी प्रतिभा को सामने उजागर नही कर पाते थे मगर आज स्वतः ही अपनी रुचिअनुसार आगे आ रहे हैं इसी कड़ी में शाउमावि भाड़ी के हिंदी व्याख्याता डॉ. दिनेश पटेल जो कि प्रत्येक शनिवार को छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु शाला में नित नए प्रयोग कर रहे हैं और उन्हें पाठ्यक्रम के साथ नैतिक, व्यवहारिक शिक्षा भी दे रहे हैं॥

इसी तारतम्य में आज काव्य को गायन शैली में कैसे अध्ययन करें विषय पर कार्यशाला आयोजित किया गया।
जिसमे डॉ पटेल ने दोहा, सोरठा,चौपाई, सवैया, कवित्त, कुंडलियाँ और मुक्त चंद को गायन शैली में गाकर छात्रों से अभ्यास कराया॥
आगे उन्होंने कहा कि कोई भी विषय हो अगर हम विद्यार्थियों को रोचक रूप से तथा नवाचार के माध्यम से पढ़ाये तो वे उससे कभी नहीं भागेंगे बल्कि स्वयं से ही आपके पास आकर उसको सीखना चाहेंगे। कार्यशाला में प्रत्येक विद्यार्थी पाठ्यपुस्क से पद्यखण्ड को गाकर सुनाने के लिए स्वयं ही आगे आये।
कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य बच्चों के मन से डर और झिझक को दूर करना था जो कि बहुत हद तक सफल रहा ।
इस कार्यशाला में कक्षा बारहवीं के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाये।

Related Articles

Back to top button