छत्तीसगढ़
कलेक्टर जनदर्शन में नक्सल पीड़ित ने नौकरी, ग्राम पंचायत में विकास कार्य स्वीकृत करने के संबंध में मिले आवेदन
कलेक्टर जनदर्शन में नक्सल पीड़ित ने नौकरी, ग्राम पंचायत में विकास कार्य स्वीकृत करने के संबंध में मिले आवेदन
नारायणपुर, 16 जनवरी 2022- शासन की मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीणों के आवेदनों एवं मांगों की सुनवाई की गयी। यह आयोजन कलेक्टोरेट में प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक किया गया, जिसमें जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों ने आकर अपनी मांग एवं समस्याओं संबंधी आवेदन दिया। प्राप्त आवेदनों में नक्सल पीड़ित परिवार के सदस्य को नौकरी प्रदान करने, ग्राम पंचायत झारावाही में विकास कार्य स्वीकृत करने, विक्षिप्त व्यक्तियाों को विस्थापित करने, ग्राम पोचावाड़ा और थुलथुली में आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत करने, प्राथमिक शाला नाउंमुंजमेटा में शिक्षक संलग्न करने, स्टोर फैक हाउस में बोरवेल कराने, ग्राम पंचायत बागबेड़ा में निर्माण कार्य स्वीकृत करने, सीमांकन करने, स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन भुगतान एवं वेतन वृद्धि के संबंध में, तुलसीबाई एवं अकतईन बघेल ने विधवा पेशन, पंचायत द्वारा भुगतान नहीं करने, मटेरियल परिवहन संबंधी आवेदन दिये। इस संबंध में कलेक्टर श्री वसंत ने सभी आवेदनों की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही करने के लिए टीप किया