छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ जिला बिलासपुर संभाग के समस्त पदाधिकारियों वन परिक्षेत्र कर्मचारी के संग दुर्व्यवहार एवं प्रताड़ना की शिकायत पर सभागार॥ विजय साहू

छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ जिला बिलासपुर संभाग के समस्त पदाधिकारियों वन परिक्षेत्र कर्मचारी के संग दुर्व्यवहार एवं प्रताड़ना की शिकायत पर सभागार॥ विजय साहू ॥

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ जिला शाखा बिलासपुर एवं संभागीय शाखा के समस्त पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र साहू संभागीय अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा जिला अध्यक्ष रामसुख नापित जिला सचिव अजय मिश्रा जिला महामंत्री प्रमोद सोनी एवं जिला शाखा के समस्त पदाधिकारी प्रतिनिधि मंडल आज वन मंडल अधिकारी बिलासपुर श्रीकुमार निशांत से रतनपुर वन परिक्षेत्र के प्रभारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा रतनपुर वनपरिक्षेत्र के कर्मचारियों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार एवं उनके प्रताड़ना की शिकायत, निलंबित वनरक्षक के बहाली करने लेकर वन मंडल अधिकारी से डेढ़ घंटे विस्तृत चर्चा किया गया जिसमें किसी भी प्रकार की कोई सहमति नहीं बनी कर्मचारी संगठन अपने आंदोलन की रूपरेखा के साथ चरणबद्ध आंदोलन करने को तैयार है॥
भविष्य में वन विभाग एवं शासन प्रशासन को होने वाली नुकसान के लिए प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी सुनील साहू होंगे कर्मचारी संगठन में आक्रोश व्याप्त संगठन का कहना है नहीं सहेंगे अत्याचार तानाशाही नहीं चलेगी यदि किसी भी 1 कर्मचारी के ऊपर कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसके जवाबदार होंगे प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री सुमित साहू संगठन हो चुका हैं, लामबंद किसी भी स्थिति में सुमित साहू को प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी के रूप में नहीं चाहते देखना जब तक प्रभारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुमित साहू को उनके मूल पदस्थापना सामाजिक वानिकी वनमंडल नही भेजा जाएगा तो 27 जनवरी से रेंज मुख्यालय रतनपुर से आंदोलन का होगा आगाज॥
आज छत्तीसगढ़ वनकर्मचारी संघ द्वारा वनमंडलाधिकारी बिलासपुर, मुख्य वनसंरक्षक बिलासपुर, प्रधान मुख्य वनसंरक्षक वनबल प्रमुख रायपुर एवं छत्तीसगढ़ वनकर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष के नाम से ज्ञापन दिया गया है कि छत्तीसगढ़ वनकर्मचारी संघ द्वारा रखा गया 2 सूत्रीय मांगों पर यदि त्वरित विचार कर निराकरण नही किया जाता है तो वनकर्मचारी संघ जिला एवं संभाग स्तर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा॥
संघ द्वारा कहा गया कि प्रभारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी को रतनपुर के अतिरिक्त प्रभार से हटाकर, वनकर्मचारियो के साथ किये गए दुर्व्यवहार, प्रताड़ना के लिए जॉच कर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु संघ अपनी मांग को लेकर अडिग है॥

Related Articles

Back to top button