अतिक्रमण कर श्रीकांत वर्मा मार्ग को जाम करने वाले 70 ठेले गुमटी हटाए गए है॥
अतिक्रमण कर श्रीकांत वर्मा मार्ग को जाम करने वाले 70 ठेले गुमटी हटाए गए है॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- सड़क में ठेले गुमटी लगाकर जाम करने वाले लगभग 70 ठेले गुमटियों को श्रीकांत वर्मा मार्ग से आज नगर पालिक निगम द्वारा हटाया गया।
शहर की खूबसूरत सड़को में से एक श्रीकांत वर्मा मार्ग में स्ट्रीट वेंडर द्वारा अवैध तरीके से ठेले लगाया जा रहा था। जिससे सड़क जाम और पूरा मार्ग अव्यवस्थित हो जाता था। शाम के वक्त तो पूरा मार्ग हो जाता था। निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत के निर्देश पर आज अतिक्रमण दस्ते ने 70 ठेले और वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया है तथा भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए चेतावनी दी गई।
मार्ग में वाहनों को स्थाई तौर पर खड़ा कर दिया गया था। इन वाहनों पर खाने पीने का दुकान चलाया जा रहा था। सड़क पर दुकान और उसके ऊपर वहां रूकने वाले ग्राहकों की गाड़ियां, इससे पूरा मार्ग अव्यवस्थित हो रहा था। इसके अलावा कुछ लोगों ने सड़क और फूटपाथ पर स्थाई तौर पर टेंट लगाए थे, उसे भी हटाया गया है।