बड़े बेंद्री में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित
कोंडागांव । दिनांक 27 /09/ 2019 को संकुल केंद्र बड़े बेंद्री में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम के अध्यक्ष शिवकुमार तिवारी प्राचार्य शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बड़े बेंद्री, विशिष्ट अतिथि एमआर पोयम हेड मास्टर उच्च प्राथमिक शाला भगदेवा, हृदय राम मंडावी हेड मास्टर उच्च प्राथमिक शाला बायकापदर, बीआर तुरकर हेड मास्टर उच्च प्राथमिक शाला मुरारी पारा, एमके सोनेवरा हेड मास्टर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बड़े बेंद्री, उमेश भारती संकुल समन्वयक, पवन कुमार साहू संस्था प्रभारी शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा, नरेंद्र लोंहारे ब्याख्याता, तिलक मंडावी व्याख्याता शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बड़े बेन्द्री, श्रीमती केशव नेताम शासकीय प्राथमिक शाला नयापारा, राम कुमार कोर्राम हेड मास्टर प्राथमिक शाला बाईकापदर, श्रीमती डिगलेश्वरी नेताम संस्था प्रभारी प्राथमिक शाला कोटवार पारा, गणेश पोयम संस्था प्रभारी प्राथमिक शाला भगदेवा, दीपक उसेंडी प्राथमिक शाला लखनपुरी, श्रीमती संगीता मंडावी संस्था प्रभारी प्राथमिक शाला भिरावण्ड, बनवारी राम गजेंद्र संस्था प्रभारी प्राथमिक शाला देवांगन पारा, श्रीमती उत्तरा साहू, पूनम उसेंडी एवं संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुमारी सविता कोर्राम, कुमारी बबली बघेल एवं कुमारी सोनल यादव द्वारा माता सरस्वती की वंदना से किया गया। तत्पश्चात विदाई लेने वाले अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर प्राचार्य शिवकुमार तिवारी, एम आर पोयम, बीआर तुरकर, एचआर मंडावी, एम के सोनेवरा एवं समस्त संस्थाओं के संस्था प्रभारियों द्वारा तिलक एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया तथा शिक्षक सुखदेव नेताम शासकीय प्राथमिक शाला काडकी पारा का स्वागत पवन कुमार साहू के द्वारा पुष्पगुच्छ से किया गया, तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत में छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
स्वागत गीत के पश्चात एमके सोनेवरा प्रधानाध्यापक शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बड़े बेंद्री के द्वारा “क्या लेकर आया बंदे, क्या लेकर जाएगा, दो दिन की जिंदगी है, दो दिन का मेला।” सुमधुर भजन प्रस्तुत किया जिन्हें सभी लोगों ने कंठ मुक्त से तारीफ किया। साथ ही साथ बनवारी राम गजेंद्र सर ने भी सुंदर भजन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात शत्रुघ्न सायतोंडे व्याख्याता शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बड़े बेंद्रे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सब मेरे दिलों में याद के रूप में सदा राज करेंगे 2013 से बड़े बेंद्री में मैंने अपनी सेवा दिया। इस बीच मुझे मेरे छोटे बड़े सभी शिक्षकों का आदर एवं सम्मान मिला हमारे संकुल के लिए गौरव की बात है कि यहां पर विद्वान और विभूति शिक्षक मौजूद है जो मुझे सदा अविस्मरणीय रहेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एच आर मंडावी प्रधान अध्यापक उच्च प्राथमिक शाला बाइकापदर ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे की तारीफ अच्छे शिक्षक की पहचान होती है। अतः हमें बच्चों के हित पर ही ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष शिवकुमार तिवारी प्राचार्य शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बड़े बेंद्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से आपस में भाईचारे एवं प्रेम की भावना जागृत होती है अतः हमें आने वाले शिक्षकों का स्वागत समारोह एवं यहां से अन्यत्र जाने वाले शिक्षकों का हमेशा विदाई सम्मान करना चाहिए। संकुल प्रभारी बीआर तुरकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन होने से अपनत्व की भावना जागृत होती है तथा कोई भी कार्य को सामुदायिक सहभागिता से सरलता से किया जा सकता है। इनके अलावा श्रीमती कृपारोस एक्का, मोहन पांडे, पवन कुमार साहू , गणेश पोयाम, नरेंद्र लोंहारे एवं अन्य शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किया।
उद्बोधन के पश्चात विदाई लेने वाले शिक्षक साथियों को संकुल केंद्र बड़े बेंद्री की ओर से श्री फल, डायरी, लेखनी एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में संकुल समन्वयक श्री उमेश भारती ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा करते हुए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उपरोक्त शिक्षकों के अलावा परमानंद पटेल, दृगपाल दास मानिकपुरी, मदन कोर्राम, जुगधर नेताम, सुखदेव भारद्वाज, सुखदेव नेताम, कृष्ण कुमार साहू, श्वेता यदु, गायत्री ध्रुव, उत्तरा साहू, उत्तरा साहू, पैकरा मेडम, मांझी मेडम, शुक्ला मेडम, नेताम मेडम, पोया मेडम, खोगेंद्र नाग, तिग्गा सर, तराज़ू उसेंडी, डिंगलेश्वरी देवांगन, चंद्रवंशी मैडम, सुख बती कश्यप, जसराज कौशिक, नरेश कौशिक का विशेष सहयोग रहा का विशेष सहयोग रहा।