छत्तीसगढ़

औद्योगिक क्षेत्र में चोरी रोकने चेम्बर ऑफ कामर्स ने एसपी से की मुलाकात

भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ  कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव से भेंट की। प्रदेश महामंत्री अजय भसीन व भिलाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने औद्योगिक क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों की जानकारी देते हुए एसपी से क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने सहित आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की। इस पर एसपी डॉ पल्लव ने सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने आश्वासन दिया।

भिलाई उद्योग चेम्बर अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में कबाड़ी दुकान के पुन: चालू होने की वजह से चोरों के हौसले बुलंद हो गये और वे लगातार उद्योगों में चोरी कर उसे कबाड़ी में बेच रहे हैं। इसकी वजह से उद्योगपतियों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है।

प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बंसल ने बताया कि उद्योगों में गार्ड नियुक्त होने के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था अपर्याप्त है। क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की आवश्यकता है। इस संबंध में प्रतिनिधि मंडल ने एसपी दुर्ग से औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की है। प्रतिनिधिमण्डल में जेपी गुप्ता, महेश बंसल, करमजीत सिंह बेदी, संदीप अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, विनय सिंह, डीसी देवांगन आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button