छत्तीसगढ़

सुपेला रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले अण्डरब्रिज के नक्शे में किया जाएगा फेरबदल व्यापारियों की पर सांसद विजय बघेल ने की डीआरएम से चर्चा

भिलाई। सुपेला रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले अण्डरब्रिज नक्शे में फेरबदल किया जाएगा। अब यह अण्डरब्रिज आकाशगंगा और दक्षिण गंगोत्री मार्केट के बीचों बीच बनेगी। इसके लिए सांसद विजय बघेल ने आज डीआरएम रायपुर संजीव कुमार से दूरभाष पर चर्चा किया। सांसद की पहल पर आकाशगंगा से दक्षिण गंगोत्री सर्कस मैदान को जोडऩे वाली सड़क को अण्डरब्रिज निर्माण में बाधित नहीं होने देने पर सहमति बनी है।

सुपेला अण्डरब्रिज के मौजूदा प्रारूप के विरोध में बैठे व्यापारियों से मिलने शनिवार को सांसद विजय बघेल पहुंचे। सांसद ने अण्डरब्रिज से प्रभावित हो रहे व्यापारियों की समस्या सुनी। सांसद ने मौके पर प्रोजेक्ट के सेक्शन इंजीनियर को बुलाया और व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई। इसके बाद सांसद बघेल ने समस्या का समाधान कराया और व्यापारियों को हड़ताल खत्म करने की सलाह दी। मौके पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ  कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, भिलाई चेंबर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा व पार्षद पीयूष मिश्रा सहित यहां के व्यापारी उपस्थित रहे।

ज्ञातव्य हो कि सुपेला में आकाशगंगा व दक्षिण गंगोत्री के बीच रेलवे फाटक की जगह अण्डरब्रिज निर्माण किया जा रहा है। चार माह पूर्व इसका काम भी शुरू हो गया। अण्डरब्रिज का काम शुरू होने के बाद रेलवे क्रासिंग के किनारे बने शोरूम व इनसे जुड़े व्यापार पर संकट की संभावना को देखते हुए व्यापारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। विगत चार माह से अपनी मांगों को लेकर व्यापारी यहां हड़ताल पर हैं।

दरअसल, सुपेला में बन रहे अण्डरब्रिज का मौजूदा प्रारूप ऐसा कि यह दक्षिण गंगोत्री मार्केट की ओर दुकानों के एकदम करीब से गुजरेगी। जबकि आकाशगंगा मार्केट की तरफ  काफी अधिक खुली जगह बची रहेगी। व्यापारियों की मांग है कि अंडरब्रिज बनने के बाद उनका व्यापार प्रभावित हो इसके इंतजाम किए जाएं। इसके लिए दक्षिण गंगोत्री की ओर ज्यादा जगह लेने के बजाय बीचों बीच अण्डरब्रिज बनाए जाने की मांग व्यापारियों ने रखी है। इसे लेकर व्यापारियों ने कलेक्टर से लेकर रेलवे डीआरएम तक आवेदन कर चुके हैं।

व्यापारियों की समस्या सुनने के बाद सांसद विजय बघेल ने मौके पर मौजूद सेक्शन इंजीनियर अरुण चौधरी से चर्चा की। इस दौरान सांसद विजय बघेल ने बीच का रास्ता निकालकर व्यापारियों की समस्या का समाधान करने की बात कही। इस पर सेक्शन इंजीनियर ने क्रासिंग के पास एक बाईपास देने पर सहमति जताई। वहीं दक्षिण गंगोत्री सर्कस मैदान की ओर से आकाश गंगा के बीच भी सड़क खोलने की बात हुई। इसमें कुछ तकनीकी खामियां आ रही हैं। इसे लेकर सांसद विजय बघेल ने डीआरएम संजीव कुमार से चर्चा की।

सर्कस मैदान को जोडऩे वाली सड़क को भी खुला रखने बनी सहमति
डीआरएम को दिए मौका मुआयना का निर्देश सांसद विजय बघेल ने डीआरएम संजीव कुमार से चर्चा कर उन्हें समस्या से अवगत कराया। इस दौरान सांसद ने सर्कस ग्राउंड से आकाशगंगा के बीच रास्ता देने की बात हुई। इस पर सांसद ने डीआरएम से मौका मुआयना कर इसका समाधान करने की बात कही।

 

डीआरएम संजीव कुमार ने भी सांसद की बातों पर सहमति जताई और आगे इसे लेकर प्लान बनाने की बात कही। सांसद ने यह भी कहा कि यदि प्रोजेक्ट में आंशिक बदलाव पर कोई परेशानी होती है तो उच्च अधिकारियों से वे बात करेंगे। सांसद बघेल की समझाइश के बाद व्यापारियों ने अपना हड़ताल खत्म करने पर सहमति जताई है।

Related Articles

Back to top button