मोहन जनरल स्टोर्स में सवा तीन लाख रूपये और मोबाईल की चोरी

भिलाई। भिलाई-3 में फोरलेन सड़क के किनारे स्थित मोहन जनरल स्टोर पर बीती रात अज्ञात चोरों ने दावा बोला। छत पर लगी टिन की शीट को तोड़कर दुकान में प्रवेश कर चोरों ने गल्ले में रखे सवा तीन लाख की रकम और दो मोबाइल फोन पार कर दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद भिलाई-3 पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह मोहन जनरल स्टोर के संचालक रमेश छतीजा का पुत्र अमित छतीजा ने दुकान खोला और साफ सफाई में जुट गया। इसी दौरान उसका ध्यान शनिवार की रात को गल्ले में रखे सवा तीन लाख रुपये की ओर गया। गल्ले में रखे रुपयों के नजर नहीं आने पर वह परेशान हो गया। दुकान के शटर का ताला खोलकर वह अंदर आया था। इसलिए चोरी होने का विश्वास नहीं हो रहा था। अचानक उसे टिन वाले छत पर टूटी हुई जगह नजर आयी तो चोरी का अहसास हुआ। दुकान में बेचने के लिए रखे 9 हजार कीमत की टेल्को व 14 हजार की विवो कंपनी का मोबाइल फोन भी गायब है।
बताया जाता है कि शनिवार को एक व्यापारी ने सवा तीन लाख रुपये दिए थे। इस रकम को किसी और को देना था। इसलिए दुकान संचालक ने गल्ले में ही रख छोड़ा था। सूचना पर भिलाई-3 पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दिया है।