मितानिन बहिनों का राजधानी रायपुर में 16 जनवरी को जंग्गी धरना प्रदर्शन -अनीता ध्रुव

जिला स्वास्थ्य मितानिन संघ के जिला अध्यक्ष अनीता ध्रुव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजधानी रायपुर में 16 जनवरी को मितानिन बहिनों के नियमितीकरण सहित पांच सुत्रीय माॅंग मितानिन को दिये जाने वाले राज्य अंश 75 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत किया जावे एवं मितानिन प्रशिक्षक, ब्लाक समन्वयक, स्वस्थ पंचायत समन्वयक, एरिया कोआडिनेटर, डेस्क फेसिलेटर को भी 100 प्रतिशत राज्य अंश दिया जावे और 2018 के चुनाव पूर्व छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में मितानिन टीम को प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त राशि प्रति माह 5000 रूपये देने का वादा किया गया था उसे भी तत्काल राशि जारी करने तथा मितानिन को उनके निर्धारित कार्य जिसमें राशि मिलती है उसके अतिरिक्त अन्य सभी कार्य जो सरकार करवती है उसमें भी राशि देने की मांग व मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, ब्लाक समन्वयक, स्वस्थ पंचायत समन्वयक,एरिया कोआडिनेटर, हेल्पडेस्क फेसिलेटर का मासिक भविष्य निधि राशि जमा की जावे एवं एस.एच.आर.सी. द्वारा निकाले गये बीसी, एसपीएस, एमटी, मितानिन की निष्पक्ष दोबारा जांच करने की मांग को लेकर एक दिवसीय जंग्गी धरना प्रदर्शन किया जावेगा॥
इस धरना प्रदर्शन में स्वास्थ्य मितानिन संघ के जिला अध्यक्ष अनीता ध्रुव ,, जिला उपाध्यक्ष कलेन्द्री साहू, सचिव सेविका पटेल, कोषाध्यक्ष नीता साहू ने जिला के सभी मितानिन बहिनों व मितानिन प्रशिक्षक, ब्लाक समन्वयक, स्वस्थ पंचायत समन्वयक, एरिया कोआडिनेटर, हेल्पडेस्क फेसिलेटर को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है॥