Uncategorized

मकर संक्रांति पर सूर्य अपने पुत्र शनिदेव के घर जाते हैं यानी सूर्य, शनि के राशि मकर में प्रवेश करते हैं

मकर संक्रांति पर सूर्य अपने पुत्र शनिदेव के घर जाते हैं यानी सूर्य, शनि के राशि मकर में प्रवेश करते हैं। इस दिन का बहुत महत्व है क्योंकि, इस दिन स्वर्ग के दरवाजे खुलते हैं। कहा जाता है कि मकर संक्रांति पर स्नान दान करना बहुत ही शुभ रहता है, फलस्वरूप सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सक्ती के अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, व्यवस्थापक चितरंजय सिंह पटेल, सदस्य कपूरचंद अग्रवाल विद्यालय परिवार के साथ पुण्य स्थल ऋषभ तीर्थ के दमऊ धारा के जलप्रपात में स्नान ध्यान के पश्चात वहां विचरण कर रहे गौ माता व बंदरों को केला, मूंगफली, चना व तिल लड्डू का भोग लगाया।
पश्चात विद्यालय परिवार के द्वारा ग्राम पतेरापाली,घोघरा, मोहगांव, गूंजी, बरपाली, गहरीमुड़ा, सलीहाभाठा आदि स्थानों पर सरस्वती शिक्षा संस्था महत्वकांक्षी कार्यक्रम, शिक्षा विमर्श हेतु जन संवाद कार्यक्रम के तहत जन जन के द्वार पहुंचकर विद्यालय के सस्कृति, शिक्षा व उपलब्धियों की जानकारी दिया तब लोगों ने विद्यालय के अनुशासन व संस्कार के प्रति सम्मान प्रगट किया।
इस दरम्यान विद्यालय परिवार ने ग्राम बरपाली में आयोजित स्वास्थ्य मेला में शामिल होकर स्वास्थय परीक्षण के पश्चात औषधि भी प्राप्त किया जिसमें डा आशीष जायसवाल, कन्हैया डी आर एस, शत्रुघ्न कुर्रे आर एच ओ, अशोक, नरेंद्र, लक्ष्मीन कुर्रे आदि स्वास्थय कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहा।
प्रवास के अंतिम चरण में अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ सक्ती व जगन्नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सायुज्य में वन भोज के कार्यक्रम में शामिल होकर स्वादिष्ट भोजन का लाभ लिया।
आज मकर संक्रांति के कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के अलावा अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ के अध्यक्ष दुलीचंद साहू, कोषाध्यक्ष सरोज महंत, कृष्णा महंत प्राचार्य दमाऊ एवम् शाला परिवार के साथ शिशु मंदिर के आचार्य परिवार की सक्रिय सहभागिता रही।
उक्त जानकारी देते हुए अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि मकर संक्रांति के पावन अवसर तीर्थ स्नान, दान, स्वास्थ्य लाभ, शिक्षा प्रसार के साथ वन भोज बहु आयामी कार्यक्रम में अपनी सहभागीता को लेकर सभी संगठन के लोग उत्साहित नजर आ रहे थे।

Related Articles

Back to top button