छत्तीसगढ़
अतिक्रमण के खिलाफ आज भी कार्रवाई, तीन कबाड़ियों का सामान जब्त॥ राजीव गांधी चौक, गौरव पथ पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

अतिक्रमण के खिलाफ आज भी कार्रवाई, तीन कबाड़ियों का सामान जब्त॥ राजीव गांधी चौक, गौरव पथ पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- नगर पालिक निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लागातार जारी है।
आज राजीव गांधी चौक के पास अतिक्रमण किए संतु कबाड़ी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कबाड़ सामान को जब्ती बनाया गया।
इसके अलावा तिफरा फ्लाईओवर ब्रिज के पास साजिद मेमन, गौरव पथ मार्ग में सालिकराम के कबाड़ सामानों को भी जब्त किया गया है। इन अतिक्रमणकारियों को कल सामान हटाने की समझाइश दिया गया था लेकिन समझाइश के बाद भी सामान नहीं हटाने पर आज कार्रवाई की गई।