छत्तीसगढ़

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी, तीन कबाड़ियों पर की गई कार्रवाई॥ सिरगिट्टी-क्षेत्र समेत अन्य स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी, तीन कबाड़ियों पर की गई कार्रवाई॥ सिरगिट्टी-क्षेत्र समेत अन्य स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई॥

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- नगर पालिक निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लागातार जारी है।
आज सिरगिट्टी के बन्नाक चौक के पास अतिक्रमण किए तीन कबाड़ व्यावसायी शेख फारूक, अकील खान और अन्नू खान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कबाड़ सामान को जब्ती बनाया गया।
इसके अलावा स्वास्तिक कबाड़ी,छोटू कबाड़ी के सामानों को भी जब्त किया गया है।
इन अतिक्रमणकारियों को कल सामान हटाने की समझाइश देते हुए 1500 रूपये का जुर्माना वसूला गया था, लेकिन समझाइश के बाद भी सामान नहीं हटाने पर आज कार्रवाई की गई। इसके अलावा कबाड़ व्यापारी रामविलास चौहान, बबलू खान, पिंटू चौहान, छोटू कबाड़ी, स्वास्तिक कबाड़ी और सालिक राम कबाड़ी को सामान हटाने की एक दिन की मोहलत देते हुए 3500 रूपये जुर्माना वसूला गया है।
इनके द्वारा स्वयं से अतिक्रमण नहीं हटाने पर सामान जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अतिक्रमण के खिलाफ एक और कार्रवाई करते हुए सिरगिट्टी क्षेत्र में सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया।

Related Articles

Back to top button