कवर्धा

अमलीमालगी कुंवामालगी मार्ग जर्जर एक साल पहले कार्य प्रारम्भ का लगा बोर्ड लेकिन आज तक कार्य प्रारम्भ नहीं सप्ताह भर में कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर चक्का जाम की चेतावनी -अश्वनी यदु

अमलीमालगी कुंवामालगी मार्ग जर्जर एक साल पहले कार्य प्रारम्भ का लगा बोर्ड लेकिन आज तक कार्य प्रारम्भ नहीं
सप्ताह भर में कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर चक्का जाम की चेतावनी -अश्वनी यदु
कवर्धा -कवर्धा जिला के कई मार्गो में कार्य प्रारम्भ का बोर्ड लगा दिया गया है मगर पिछले एक साल से मार्ग शुरू ही नहीं हुवा, जनता कांग्रेस छ. ग. जे ने आज कलेक्टर कबीरधाम को ज्ञापन सौपकर उक्त सड़क को जल्द से जल्द बनवाने की मांग रखी है अजित जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु

 ने कहा की कई सड़कों को प्रारम्भ करने कार्य आदेश भी जारी किया गया लेकिन एक साल दो साल तक कार्य शुरू ही नहीं किया जाता विभाग इस पर ध्यान क्यों नहीं ददेती ये समझ से परे है नियमतः ठेकेदार द्वारा पांच साल की गारंटी दी जाती है लेकिन कार्य एक साल दो साल प्रारम्भ नहीं होता और ठेकेदार का गारंटी पांच साल के जगह एक दो तीन वर्ष में समाप्त हो जाती है ठेकेदार का मेंटनेस का खर्चा सीधा सीधा बच जाता है आगे अश्वनी यदु ने कहा की अगर सप्ताह भर में कार्य नहीं शुरू किया गया तो ग्रामवशियों सँग मिलकर चक्का जाम किया जायेगा आज ज्ञापन सौपने के दौरान जनता कांग्रेस छ. ग. जे के जिला अध्यक्ष सुनील केसरवानी अजित जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु छात्र विंग प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी अनुसूचित जाति विभाग प्रदेश उपाध्यक्ष दली चंद्र ओगरे छात्र विंग जिला अध्यक्ष रंजीत वर्मा विजय श्रीवास जी परमान्द साहू नरोत्तम खांडे जी एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button