छत्तीसगढ़

कवर्धा चेम्बर, व्यापारियों को डिजिटल कनेक्ट करने वाला पहला जिला बना

*कवर्धा जिले के सभी व्यापारी अब होंगे डिजिटल कनेक्ट*

*कवर्धा चेम्बर, व्यापारियों को डिजिटल कनेक्ट करने वाला पहला जिला बना*

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कवर्धा इकाई की वेबसाइट की शुरुआत चेम्बर के 63 वें वार्षिक सम्मेलन के मंच से प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर परवानी जी ने किया इसके साथ ही चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स जिला कवर्धा प्रदेश का पहला जिला बन गया है जिसने डिजिटल तरीके से जिले के सभी छोटे बड़े व्यापारियों को जोड़ने का काम प्रारंभ किया है |

 

चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने इस अवसर कवर्धा टीम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कवर्धा जिले के द्वारा इस प्रकार से डिजिटल माध्यम से व्यापारियों को सीधे जोड़ने की योजना एक क्रन्तिकारी कदम है सभी व्यापारियों को आपस में जोड़ने, व्यापारिक जानकारियों को एक दुसरे से साँझा करने और समस्याओं पर चर्चा करने के लिए कवर्धा जिले का यह कदम व्यापारी हित में मिल का पत्थर साबित होगा , श्री परवानी ने कवर्धा जिले की टीम को शुभकामनायें और बधाई देते हुए सभी जिलों को भी कवर्धा की तर्ज पर काम करने का आग्रह भी किया |

चेम्बर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं कवर्धा प्रभारी राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंह देव ने कवर्धा जिले की टीम को वार्षिक सम्मेलन में आने के लिए धन्यवाद देते हुए कवर्धा चेम्बर के ऑनलाइन पोर्टल के लिए शुभकामनायें देते हुए इस योजना की सराहना की और इससे व्यापारियों को उन्हें हित में काफी मदद देने वाला बताया |

कवर्धा इकाई के जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा ने पोर्टल के विषय में बताया कि चेम्बर सभी छोटे बड़े व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करता है और व्यापारियों के हितों की रक्षा करना चेम्बर का प्राथमिक कर्तव्य है ऐसे में जिले के लाखों व्यापारियों को चेम्बर से सीधे जोड़ना किसी चुनौती से कम नहीं है इसके लिए मैन्युअल तरीकों और व्हात्ट्सएप्प के जरिये हम लगभग दो हजार व्यापारियों तक सीधी पहुच बना सके है अब हम जिले के छोटे से छोटे व्यापारी तक अपनी और प्रदेश चेम्बर की बात पहुचाने के लिए वेबसाइट की शुरुआत की है जिसके कारण अब जिले के व्यापार में क्या चल रहा है , शासन प्रशासन की क्या योजनायें है , व्यापार से सम्बंधित सभी प्रकार के नोटिफिकेशन, जानकारी एक क्लिक में सभी व्यापारियों के मोबाइल में पहुचाने की व्यवस्था की गई है यही नही कोई भी व्यापारी अपनी समस्याओं को सीधे इस ऑनलाइन माध्यम से रख सकेगा और चेम्बर की टीम से सीधे बात भी कर सकेगा | जिले के सभी शासकीय विभागों से तालमेल रखकर व्यापार से सबंधित विभागीय जानकारी योजनाओं को समय समय पर अपडेट किया जाता रहेगा | kawardhachamber.org के नाम से यह वेबसाइट बनाया गया है और इस पर व्यापारियों के लिए आवश्यक जानकारी अपडेट की जा रही है |

चेम्बर के इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंह देव, राम मंधान, प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तम चंद गोलछा एवं कवर्धा से जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा, प्रदेश मंत्री सलीम हिंगोरा, संरक्षक महावीर जैन, सलाहकार गौतम श्री श्रीमाल, महामंत्री वनित सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष द्वारिका गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रभु राजपुरोहित, मंत्री मनोज ठाकुर, सार्थक गुप्ता, सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे|

Related Articles

Back to top button