छत्तीसगढ़

स्पेशल डिमांड पर यंगिस्तान कप में हुआ गल्र्स मैच तो गल्र्स ने जमकर लगाये चौके छक्के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने महिला खिलाडिय़ो को किया पुरस्कार वितरण

भिलाई। भिलाई में श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित यंगिस्तान कप 2023 के चौथे दिन आज कुल 16 मैच खेले गये। इस दौरान प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय खुर्सीपार मैदान पहुंचे और खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने महिला खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया। इस दौरान उन्होंने मैदान में उपस्थित खिलाडिय़ों और आमजनों से भिलाई की सफाई अभियान से जुडऩे औऱ भिलाई को स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ बनाने प्रण लेने आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम सबको भिलाई की सफाई, बीमारी से, गंदगी से औऱ कचरे से करना है और भिलाई को सबसे स्वच्छ औऱ सुंदर बनाना है।

आज चौथे रिसाली दशहरा मैदान में कुल 5 मैच खेले गये जिसमें प्रथम मैच में जेबीटी इलेवन की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मैच में मरोदा वार्रियर्स ने 8 विकेट से, तीसरे मैच में ड्रिरीम .इलेवन ने 9 विकेट से, चौथे मैच में श्रीराम इलेवन ने दस विकेट से और पांचवे मैच में सेक्टर 10 ने शानदार जीत दर्ज की। इसी क्रम में राधिका नगर मैदान में खेल गये प्रथम मैच में आरबी इलेवन ने 11 रन से, द्वितीय मैच में एचवाईसीएम ने 21 रन से, तीसरे मैच में जीडीसीए ने 60 रन से, चौथे मैच में जीजी इलेवन ने 61 रन से, पांचवे मैच में बैड ब्वायज और छठवें मैच में चौहान टाइगर ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं खर्सीपार में खेले गये मैच में पहले मैच में बीईसी इलेवन, दूसरे मैच में नवल इलेवन, तीसरे मैच में नटराज इलेवन, चौथे मैच में टाइटन इलेवन व अंतिम मैच में सांई इलेवन ने जीत दर्ज की।

महिलाओं को किया सम्मानित
खुर्सीपार में आज टूर्नामेंट के दौरान महिलाओं ने भी मैच खेलने की इच्छा जाहिर की, जिस पर समिति द्वारा दो टीमों के मैच खेलने की व्यवस्था की गई। इस दौरान महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का तालियां बटोरीं। साथ ही सभी महिलाओं ने उपस्थितजनों से भिलाई की सफाई अभियान से जुडऩे की अपील की और स्वयं इसे अपनी आदत बनाने का संकल्प लेते हुए अन्यजनों को जागरूक करने का प्रण लिया। इस दौरान समिति के संरक्षक प्रेमप्रकाश पाण्डेय द्वारा सभी महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया।

Related Articles

Back to top button