छत्तीसगढ़

बेलतरा के सीस में प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हुआ संपन्न॥ अनवरत संघर्ष, मेहनत पश्चात मिलती है जीत॥कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास

बेलतरा के सीस में प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हुआ संपन्न॥ अनवरत संघर्ष, मेहनत पश्चात मिलती है जीत॥कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
कबड्डी का खेल हो या कोई भी खेल हो.
जीवन काल में, जब हम लगातार अनवरत मेहनत करते हैं, संघर्ष करते हैं, उसके पश्चात हमें विजयश्री की प्राप्ति होती है॥
यह बातें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के प्रथम ग्राम सीस में आयोजित रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोकचंद्र श्रीवास ने व्यक्त किया॥
आयोजन समिति के सभी सदस्यों, ग्राम पंचायत को बधाई दी, एवं हर संभव मदद सहयोग करने को आश्वस्त किया॥
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी महेश मिश्रा, कौशल श्रीवास्तव, चरण सिंह, राम लखन जायसवाल, उपस्थित थे॥
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती मालती बिग सेना ने किया, कार्यक्रम का संचालन जनपद सदस्य राजकुमार सिंह राज एवं आभार प्रदर्शन पूर्व सरपंच शिवदुलारे जायसवाल ने किया॥
युवा क्लब के अध्यक्ष अखिल जायसवाल के नेतृत्व में वासु मरकाम राम कोरम सचिव मोहन मरकाम पुरुषोत्तम पोरते एवं सैकड़ों युवाओं द्वारा मुख्य अतिथि श्री त्रिलोकचंद श्रीवास का गाजे-बाजे आतिशबाजी के साथ जबरदस्त स्वागत किया गया॥
इस अवसर पर देव कोराम, वासु कोराम, शिव कुमार सरोटिया, सूरज, सतनारायण मरकाम, कमलेश ऊईके, राजेश डिकसेना, उमाशंकर नायक, अजीत कुमार, बबलू यादव, जितेंद्र राज, विनोद यादव, प्रमोद यादव, राजीव दीक्षित, उपेंद्र निर्मलकर, विक्की यादव, रूपेश, संतोष, रमाशंकर, नरेंद्र श्याम, सुशील श्याम, अरुण केवट, विष्णु केवट, दुर्गेश केवट, रमन सिंह, मुकेश गंधर्व, श्यामसुंदर, पंकज, विनोद, नितेश, राघवेंद्र, ओम पुरोहित, धर्मपाल, सुखनंदन, प्रीतम, गुंजन, राहुल, कार्तिक, नितेश, कान्हा, राहुल, सत्यदेव, सुमित, मनीष, नंदकिशोर, लक्की, रविंद्र, माखनसिंह, श्याम, रामायण, राम, सुखी राम, लखन सिंह, चंदन सिंह, राम सिंह, रामभरोस, रामकुमार, भजन सिंह, शत्रुघ्न सिंह, लाला राम, रामराम दुलारे, संतोष दिक्षित, जगत राम, परदेसी, व्यासनारायण, रामकुमार महाराज, हरप्रसाद दुबे, सहित हजारों ग्रामवासी कबड्डी खिलाड़ी एवं दर्शक उपस्थित थे॥

Related Articles

Back to top button