छत्तीसगढ़

शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने अफसरों ने ली प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों की बैठक। मतदान-केंद्र के 100 मीटर के भीतर नहीं कर सकते मतयाचना।स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने अफसरों ने ली प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों की बैठक। मतदान-केंद्र के 100 मीटर के भीतर नहीं कर सकते मतयाचना।स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।

भूपेंद्र साहू।

 

 

ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर एसडीएम श्रीकांत वर्मा एवं एडिशनल एसपी आर के जायसवाल ने उप-चुनाव को लेकर आज शाम मंथन सभाकक्ष में अभ्यर्थियों और राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की बैठक ली।
उन्होंने चुनाव के दिन 9 जनवरी के लिए जारी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी देकर इनका पालन की अपील की।

एसडीएम वर्मा ने बताया कि मतदान केंद्र के 100 मीटर के भीतर किसी मतदाता से मतयाचना नहीं की जा सकेगी।
केंद्र से 200 मीटर बाहर मतदाता पर्ची बांटने के लिए बूथ बनाया जा सकता है।
इस बूथ में केवल एक टेबल और दो कुर्सियां रखी जा सकती हैं।
टेंट लगाए जाने की मनाही है।
मतदाता पर्ची एक सादे कागज पर होगा। उसमें अभ्यर्थी/दल का नाम, फोटो अथवा चुनाव चिन्ह नहीं होने चाहिए।
सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित 8 केंद्रों पर मतदान होगा। मतों की गणना 12 जनवरी को ब्रजेश स्कूल परिसर में होगी।
स्ट्रॉन्ग रूम में यहां मतपेटियां सुरक्षित रखी जायेगी।
अभ्यर्थी चाहें तो मतदान संपन्न होने के बाद मतदान दलों वाले वाहन अथवा अपने वाहन में स्ट्रॉन्ग रूम तक जा सकते हैं।
एडिशनल एसपी श्री जायसवाल ने बताया कि निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए है।
मतदान केंद्रों पर स्थाई रूप से सुरक्षा टुकड़ियां लगाने के साथ पेट्रोलिंग पार्टियां भी लगातार निगरानी करती रहेंगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललिता भगत ने भी निर्वाचन आयोग के चुनाव संबंधी अन्य दिशानिर्देशों से अवगत कराया।

Related Articles

Back to top button