खास खबरछत्तीसगढ़

अक्टूबर में त्योहारों की वजह से 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट

 सबका संदेश न्यूज़  नई दिल्ली- 29 सितंबर से शुरू हो रहे फेस्टिव सीजन (Festival Season) में आपको खास प्लानिंग करनी होगी. नहीं तो आपके त्योहारों का मजा किराकिरा हो सकता है. दरअसल, अगले महीने यानी अक्टूबर (Bank Holidays list) में बैंक लंबे दिनों तक बंद रहेंगे. पहले दशहरा (Dussehra 2019) फिर दिवाली (Diwali 2019) जैसे बड़े त्योहार पड़ने की वजह से अक्टूबर में 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. ऐसे में आपको अपने बैंकों से जुड़े कामों छुट्टियों (RBI Bank Holidays List) के हिसाब से ही मैनेज करना होगा.

आइए जानें अक्टूबर में बैंक कब-कब बंद रहेंगे….

(1) अक्टूबर महीने में छुट्टी की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 6, 7 और 8 अक्टूबर को लगातार तीन दिन बैंकों में कोई काम नहीं होगा.

(2)  6 अक्टूबर को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

(3) इसके बाद सोमवार यानी 7 अक्टूबर को नवमी है.  

(4) वहीं, 8 अक्टूबर को दशहरे की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

 

(5) इसके बाद 12 अक्टूबर को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेगा.

(6) 13 अक्टूबर को बैंकों में रविवार का अवकाश होगा.

(7) महीने के आखिर में भी लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे. अगला रविवार का अवकाश 20 अक्टूबर को पड़ रहा है.

(8) महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से 26 अक्टूबर को बैंक में कामकाज बंद रहेगा.

(9) इस साल दिवाली भी रविवार को है. 27 अक्टूबर रविवार और दिवाली होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.

(10) 28 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा की वजह से छुट्टी रहेगी.

(11) 29 अक्टूबर को भैय्या दूज के चलते बैंक बंद रहेंगे.

नोट: RBI की वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं. साथ ही, आपको बता दें कि हर राज्य के हिसाब से बैंक में छुट्टियां अलग-अलग होती है.

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

 

 

 

Related Articles

Back to top button