भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव कोरबा जाते समय अल्प प्रवास रतनपुर में

रतनपुर- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव कोरबा जाते समय अल्प प्रवास रतनपुर में हुआ इस कार्यक्रम में रतनपुर युवा मोर्चा एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे एवं आतिशबाजी के मध्य भब्य एवं आतिशी स्वागत किया, मंडल महामंत्री रोहणी वैसवाडे के कार्यालय संचय इन्वेस्टमेंट में किया गया ।
इसके पश्चात जूदेव जी सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया देवी रतनपुर दरबार में पहुंचे व मां महामाया का पूजा अर्चना के साथ-साथ प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की दर्शन लाभ पाने के बाद एवं कार्यकताओं के मिलने के बाद गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के लिए उनका काफिला कोरबा के लिए निकल गया
इस कार्यक्रम में लवकुश कश्यप,बबलू कश्यप, तिरिथ यादव,रोहिणी बैसवाड़े ,सुधाकर तम्बोली ज्ञानेंद्र कश्यप, दीपेश जलकारे,मनोज कश्यप,भानु कश्यप, शंकर राव, कुनाल सारथी,रामकुमार कश्यप, द्वारिका पटेल, जित्तू पतले, संजय यादव, सहित बड़ी संख्या में बीजेपी एवम युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे