कवर्धा
पेड़ में लटका मिला युवक का शव आशंका है ।आत्महत्या या मर्डर,

कवर्धा थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरी नदी के तट पर स्थित ग्राम समनापुर में बबूल बगीचा के पेड़ में लटका मिला युवक का शव
आपको बता दें कि समनापुर के बगीचे में एक युवक की शव बरामद हुआ है जिसको लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है और मामले में जुट गई है। बता दें कि युवक कवर्धा के वार्ड नंबर 16 का रहने वाला बताया जा रहा है जिसका नाम कन्हैया है यह घटना मर्डर है या आत्महत्या इसकी पुष्टि अभी तक पुलिस द्वारा नहीं की गई है ्शव को पेड़ से नीचे उतारा गया है शव के पास एक थैली में एक पानी की बोतल तथा एक देशी मदिरा प्राप्त हुआ है युवक पेड़ में बैठे हुए स्थिति में दिखाई दे रहा था जिसे ऐ अंदाजा नहीं लगाया जा रहा है कि यह घटना मर्डर है या आत्महत्या इस मामले पर लगातार जांच चल रही है इसको लेकर हम आपको अपडेट देते रहेंगे ।