छत्तीसगढ़

खम्हरिया पंचायत मीटिंग में दी गयी जानकारी

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ तिल्दा- रायपुर जिले के तिल्दा ब्लाक के ग्राम पंचायत खम्हरिया में मासिक मीटिंग रखी गयी
मीटिंग में महिलाओ की विशेष उपस्थित रही ।

 


2 अक्टूबर को ग्राम सभा का आयोजन होगा।
कुपोषण मुक्ति ,व,स्वकच्छता,पॉलीथिन के नुकसान व gpdp कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जाएगी
ग्रामीणों से अनुरोध करते हुए सरपंच ,सचिव,उप सरपंच ने ग्रामवासियों को भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की
पंच-द्रोपती वर्मा,जागेश्वर सिंह चौहान,संतोष शर्मा,सरोज छत्रिय,पंच बती पाठरे,दुकल्हा पाल,दादूराम निर्मलकर,गौरी पोर्ते, लछमी वर्मा,लता निर्मलकर,टेकन लाल वर्मा,रेखा सारथी,रामेश्वरी वर्मा सरपंच उपसरपंच सचिव ने की है।

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button