छत्तीसगढ़

सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल में परिवर्तन करने के झारखंड सरकार के आदेश को केंद्र सरकार द्वारा परिवर्तित कर पुनः तीर्थ स्थल बनाए जाने के निर्णय का स्वागत किया गया

हिन्दू युवा मंच दुर्ग द्वारा आज जैन समाज के पवित्रतम तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल में परिवर्तन करने के झारखंड सरकार के आदेश को केंद्र सरकार द्वारा परिवर्तित कर पुनः तीर्थ स्थल बनाए जाने के निर्णय का स्वागत किया गया..!

झारखंड सरकार के प्रयास को रोकने के लिए सकल जैन समाज के संघर्ष और संपूर्ण देश में आयोजित अहिंस‌क प्रदर्शन के फलस्वरूप श्री सम्मेद शिखर द्वारा जोडी पवित्रता अक्षुण्ण रही, इस दौरान आज संगठन के समस्त कार्यकर्ता पटेल चौक पर एकत्रित हो सभी ने मिठाई वितरित कर शुभकामनाएं दी इस अवसर पर संगठन प्रमुख गोविंद राज नायडू ने सकल जैन समाज को अहिंसक विजय पर जैन समाज दुर्ग के पदाधिकारियों मदन जैन, धीरज बाकलीवाल, प्रकाश सांखला को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी, जैन समाज के साथ सकल हिंदू समाज इन विजय से उत्साहित एवं प्रफुल्लीत है..!!

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष श्रीकुमार नायर, संगठन महामंत्री राजेश शर्मा, सुरेंद्र जैन, आलोक खापर्डे, टक्कू जैन, हरीश रुपडा, अजय जैन, जय जैन, चंद्रकांत देवकर, भीम जैन, गोपाल यादव, अरुण अग्रवाल, राहुल जैन, दिनेश मिश्र, मंगल राजपूत, दीपक सिंह, दीपक चंद्राकर, अंकित दुबे, प्रशांत यदु, अनूप यादव, रवि देशमुख, कमल रणदिवे राजकुमार शाह, हरी जगबेड़ा, राज गुप्ता, बलराम पांडे, राकेश सिंह, संतोष मिश्रा, संजय साहू, शिब्बु सोनी, रोशन राजपूत शिवांश वैष्णव, प्रांजल, आयुष देशमुख, शेरा कुर्रे ,धर्मेंद्र वर्मा,सालिग साहू,भूपेंद्र वर्मा,विक्की साहू, किशोर क्षत्रिय, इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे..!!

Related Articles

Back to top button