खास खबरछत्तीसगढ़

दशहरा पर 11 अक्टूबर को 11 सिनेमा घरों मेें प्रदर्शित हो रही है फिल्म सुपर हिरो भंइसा

कैलाश फिल्म प्रोडक्शन के बेनर तले एवं कैलाश जानवावाला के निर्देशन में बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म सुपर हिरो भंइसा इस साल दशहरा के अवसर पर 11 अक्टूबर से छत्तीसगढ के 11 जगहों के सिनेमा घरों दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बिलासपुर,अम्बिकापुर, जगदलपुर, राजनांदगांव, धमतरी,  बालोद, दल्लीराजहरा, बेमेतरा, में प्रदर्शित होने जा रही है। इन दिनों इस फिल्म का प्रचार प्रसार जोर शोर से जारी है। जगह जगह फिल्म का प्रमोशन किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता पवन गांधी ने बताया कि इस फिल्म के नायक वे स्वयं है एवं साईड हिरो अजय यादव है। वहीं फिल्म की नायिका प्रीती माहेश्वरी एवं मुंबई की आयत शेख है। इसके खलनायक चोवाराम साहू एवं बॉलीवुड व छॉलीवुड एक्टर रजनीश झांजी है। इसके अलावा फिल्म के अन्य कलाकारों में सुरेश शर्मा, विनायक अग्रवाल, नरेन्द्र काबरा, राज बोनिक, सन्नो खान एवं बाबा ठाकुर है। फिल्म के सहनिर्माता कैलाश जानवावाला है। वहीं सह निर्देशक मनीष सुखदेवे, रवि निषाद है तो गीत लिखे हैं छत्तीसगढ के जाने माने गीतकार स्व. लक्ष्मण मस्तुरिया, रामेश्वर वैष्णव ने। इसे अपने संगीत से सजाया है जाने माने संगीतकार सुनिल सोनी ने, बैक ग्राउंड म्यूजिक दिया है अमित प्रधान, अपने कैमरे में कैद किया है वासू ने। मेकअपमेन चोवाराम साहू है तो फाईट मास्टर जानसन अरूण है और कोरियोग्राफी की है निशांत उपाध्याय, गजेन्द्र कुम्बलकर, एवं नंदू ताण्डी ने।

Related Articles

Back to top button