छत्तीसगढ़
आज से पूर्व नेहरू नगर में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन
भिलाई। परम् पूज्य दीदी माँ मन्दाकिनी श्रीरामकिंकरजी के श्रीमुख से तीन दिवसीय श्रीरामकथा का आयोजन श्रीराधा कृष्ण परिसर, पूर्व नेहरू नगर, 6 जनवरी से 8 जनवरी 2023 तक प्रतिदिन संध्या 5.30 से 7.00 तक होगा। इससे पूर्व संध्या पर माँ के निवास स्थान से भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
श्रीराम कथा के मुख्य यजमान शिवकुमार अन्नपूर्णा सोनी एवं श्रीरामकिंकर परिवार ने शहरवासियों से अपील की है कि इस श्रीरामकथा में पधारकर पुण्य का लाभ ले।