छत्तीसगढ़

बीएसपी टीमों ने राष्ट्रीय स्तर पर सृजन का किया झंडा बुलंद क्वालिटी कंसेप्ट्स के नेशनल कन्वेंशन में 32 टीमों ने जीता पार-एक्सीलेंस एवार्ड

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की क्वालिटी सर्कल टीमों ने बीई विभाग के मार्गदर्शन में अपनी सृजनशीलता को ऊंची उड़ान देने में कामयाबी हासिल की है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयोजित क्वालिटी कंसेप्ट्स के नेशनल कन्वेंशन प्रतियोगिता में बीएसपी की 32 टीमों ने प्रतियोगिता का सर्वोच्च पुरस्कार पार-एक्सीलेंस एवार्ड जीतने में सफल रहा। वर्ष 2021 में 64 प्रतिशत टीमों ने पार एक्सीलेंस अवार्ड जीता था इस वर्ष अपने ही प्रदर्शन को बेहतर करते हुए बीएसपी की 75 प्रतिशत टीमों ने पार एक्सीलेंस लाकर एक नया कीर्तिमान रचा है। इस उपलब्धि पर एचआरडी एवं बीई विभाग के मुख्य महाप्रबंधक श्री संजय धर ने टीमों को बधाई दी।

32 पार-एक्सीलेंस अवार्ड जीतकर बनाया रिकॉर्ड
इस प्रतियोगिता में बीएसपी की 43 टीमों ने अपने-अपने विभागों में किए गए सृजनशील कार्यों पर केस स्टडी प्रस्तुत किया। इन केस स्टडीज का मूल्यांकन तथा केस स्टडी प्रस्तुतियों का मूल्यांकन विशेषज्ञ जजों के माध्यम से कराया गया। कोरोना महामारी के खतरे के मद्देनजऱ इस वर्ष क्यूसीएफआई ने ऑनलाइन नॉलेज टेस्ट आयोजित किया।

अत: इस वर्ष लिखित प्रस्तुत केस स्टडियों तथा प्रत्यक्ष प्रस्तुतियाँ का समग्र मूल्यांकन और नॉलेज टेस्ट में प्राप्त अंकों को जोड़कर परिणाम की घोषणा की गई। सेल-बीएसपी की टीमों ने अपना परचम लहराते हुए 32 टीमों ने पार-एक्सीलेंस एवार्ड और 11 टीमों ने एक्सीलेंस एवार्ड प्राप्त कर भिलाई का नाम रोषन किया है।

विभिन्न क्वालिटी कंसेप्ट्स में की भागीदारी
बीएसपी की टीमों ने प्रतियोगिता के प्रत्येक वर्ग में भाग लिया। सभी वर्गों में पार एक्सीलेंस अवार्ड जीतकर अपने इनोवेशन की धमक दिखाई। विदित हो कि इन प्रतियोगिताओं में क्वालिटी सर्कल, 5-एस सिस्टम तथा लीन क्वालिटी सर्कल के तहत तीन वर्गों में आयोजित की जाती है। बिजनेस एक्सीलेंस विभाग (बीई विभाग) के मार्गदर्शन में सेल-बीएसपी की टीमों ने तीनों वर्गों में अपनी भागीदारी देकर अपनी उत्कृष्टता सिद्ध की है।

पार-एक्सीलेंस अवार्ड विजेता टीमें
बीएसपी की कुल 43 टीमों ने अपने-अपने विभाग के लिए किए गए मॉडिफिकेशन, काईजन क्रियान्वयन और कार्यों के बेहतर पद्धति विकास में किए गए सृजनशील कार्यों को इस कन्वेंशन में प्रस्तुत किया। जिसमें से 32 क्यूसी टीमों के रचनात्मक कार्यों को पार एक्सीलेंस एवार्ड से नवाजा गया। पार एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त क्यूसी टीम टीमों में शामिल हैं- बीआरएम की टीएमटी मास्टर्स, सारथी व उत्कर्ष, ब्लास्ट फर्नेस-8 की आदर्श, प्रयास, उन्नति, अग्रसर, उत्साह महामाया, कोकओवन की सार्थक व नवसृजन, कोल सेफ्टी सर्कल, प्लांट गैरेज की सौजन्य व अनवरत, मर्चेंट मिल की क्रिएटिव, स्टील स्ट्रक्चरल शॉप की जागृति, रिक्लेमेशन शॉप की विकास, एसएमएस-3 की उज्जवल, तारपीडो संरक्षक व नवोदय, आरएसएम की उद्यमी व प्रोमा 22, रेल रक्षक, यूआरएम की आत्मनिर्भर, हॉक इनसाइट, रेल राइडर्स, आरएमपी-3 की मार्बल, आरसीएल का गौरव, इंस्ट्रूमेंटेशन का विजय व अक्षत, पॉवर एंड ब्लोईंग स्टेशन की अव्यवधानम, प्रभवाह ।

बीएसपी सहित देश के प्रतिष्ठित 600 संस्थानों ने किया शिरकत
विदित हो कि क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इण्डिया (क्यूसीएफआई) द्वारा औरंगाबाद में आयोजित नेशनल क्वालिटी कंसेप्ट्स कन्वेंशन-2022 (एनसीक्यूसी-2022) के प्रतियोगिता में देश के प्रतिष्ठित लगभग 600 संस्थानों की कुल 2033 क्यूसी टीमों ने अपने केस स्टडी प्रस्तुत किए। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। इस क्वालिटी कंसेप्ट्स प्रतियोगिता में सेल-बीएसपी की 43 टीमों ने भाग लिया। सभी 43 टीमों ने पुरस्कार जीत कर राष्ट्रीय स्तर पर भिलाई के सृजन का झंडा बुलंद किया।

Related Articles

Back to top button