शहीद विश्राम मांझी की मां 5 जनवरी को पॉवर हाउस मछली मार्केट में बैठेगी एक दिवसीय भूख हड़ताल पर जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के 16 साल बाद भी उनके शहीद पुत्र के नाम पर नही किया गया इस मार्केट का नामकरण

भिलाई। शहीद विश्राम मांझी के सम्मान में तथा पॉवर हाउस मछली मार्केट में उनकी प्रतिमा लगाने और इस मछली मार्केट का नाम उनके शहीद पुत्र के नाम पर करने के लिए उनकी बूढी मां रूखमणि देवी मांझी गुरूवार 5 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय भूख हड़ताल करने जा रही है। रूखमणि देवी का कहना है कि मेरा पुत्र नक्सली मुठभेंड में नक्सलियों से लोहा लेते हुए 2006 में शहीद हुआ था उस समय जनप्रतिनिधियों ने मुझे आश्वासन दिया था कि इस मार्केट का नाम उनके शहीद पुत्र के नाम पर किया जायेगा लेकिन आज बीते कई साल हो गये फिर भी इस मछली मार्केट में ना तो उनके पुत्र की प्रतिमा लगाई गई और ना ही उनके नाम पर इस मार्केट का नामकरण किया गया और अब इस मार्केट का नाम गफ्फार खान के नाम पर किया जा रहा है। इसलिए मजबूर होकर उनको एक दिवसीय धरना और भूख हड़ताल पॉवर हाउस मछली मार्केट में करना पड़ रहा है।
शहीद सैनिक की मां रूखमणि देवी ने 5 जनवरी को एक दिवसीय भूख हड़ताल करने के लिए कलेक्टर को आवेदन पत्र दिया है। आवेदन पत्र के माध्यम से शहीद विश्राम मांझी की मां रूखमणि देवी मांझी ने कहा है कि उनका पुत्र विगत 10 नवंबर 2006 में बस्तर के दरभागुडा में नक्सलियों के साथ मुठभेड में शहीद हो गया था। उस समय तत्कालीन जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया था कि पॉवर हाउस मछली मार्केट का नाम उनके शहीद पुत्र के नाम पर रखा जायेगा। लेकिन मुझे समाज के लोगों से जानकारी मिली है कि अब इस मछली मार्केट का नाम गफ्फार खान के नाम से किया जा रहा है।
जबकि मांझी लोगोंं द्वारा पिछले 40 से 50 वर्षोँ से निरंतर इस मार्केट का संचालन किया जा रहा है। आज हम मांझी परिवार के वीर शहीद पुत्र के नाम पर इस मार्केट का नाम चाहते हैं तो आज मेरे पूरे परिवार और मांझी समाज को नकारते हुए इस मार्केट का नाम गफ्फार खान के नाम से करना चाह रहे हैं इससे मैं आहत होकर मैँ वीर शहीद की मां 5 जनवरी गुरूवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठने जा रही हूं। रूखमणि देवी ने कहा है कि यदि मुझे न्याय नही मिला तो मैं नगर निगम के मुख्य द्वार पर भी धरना दूंगी और भूख हड़ताल करूंगी।
निषाद समाज ने भी महापौर,कलेक्टर और आयुक्त को सौँपा ज्ञापन
पॉवर हाउस मछली मार्केट का नामकरण शहीद विश्राम मांझी के नाम पर करने के लिए निषाद समाज के पूर्व पार्षद छोटेलाल चौधरी एवं हरिशंकर सिंह, मछली मार्केट के सचिव राजेश चौधरी सहित अन्य लोगों ने भी मंगलवार 3 जनवरी को कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा, महापौर नीरज पाल और नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास को ज्ञापन सौंप कर एमआईसी द्वारा पूर्व एमआईसी मेंबर एवं पार्षद स्व. गफ्फार खान के नाम से पॉवर हाउस केम्प 2 मछली मार्केट का नामकरण किये जाने के प्रस्ताव को निरस्त कर इस मार्केट का नामकरण शहीद विश्राम मांझी के नाम किया जाये।
शहीद का किया जा रहा है अपमान-छोटेलाल चौधरी
निषाद समाज से आने वाले एवं भाजपा के पूर्व पार्षद छोटेलाल चौधरी ने कहा है कि पूर्व में जनप्रतिनिधियों ने इस मार्केट का नाम शहीद विश्राम मांझी के नाम पर करने का आश्वासन दिया था लेकिन उनके नाम पर इस मार्केट का नामकरण नही किया जा रहा है जबकि नगर निगम के एमआईसी द्वारा इस मार्केट का नामकरण गफ्फार खान के नाम पर करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। यह शहीद विश्राम सिंह का घोर अपमान है। इस मार्केट का नामकरण शहीद विश्राम सिंह के नाम पर करते हुए शहीद का सम्मान किया जाना चाहिए।