परिणयोत्सव में पहुँचे राजेश्री महन्त जी*

*परिणयोत्सव में पहुँचे राजेश्री महन्त जी*
ग्राम लाहोद (लवन)जिला बलौदा बाजार के प्रतिष्ठित नागरिक,सेवानिवृत्त आदर्श शिक्षक एवं मानस मर्मज्ञ श्री डी आर साहू जी की सुपुत्री सौं. कां लक्ष्मी साहू का परिणयोत्सव महासमुन्द निवासी श्री कैलाश चन्द्र साहू जी के सुपुत्र चि. नवीन साहू के साथ आज दिनांक 15,2,2021 दिन सोमवार को लाहोद स्थित श्री रामजानकी मन्दिर में वैदिक परम्परा से विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ।
इस मांगलिक कार्यक्रम में श्री दूधाधारी मठ रायपुर एवं श्री शिवरीनारायण मठ के पीठाधीश्वर तथा छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज अपने सहयोगियों सहित सम्मिलित होकर नवदम्पत्ति को सुखद, सफल एवं शन्तिपूर्ण सद्गृहस्थ जीवन व्यतीत करने हेतु बधाई, शुभकामना एवं आशीर्वाद प्रदान किये।
इस अवसर पर बलौदा बाजार के विधायक श्री प्रमोद शर्मा जी,जिला पंचायत सदस्य श्री नवीन मिश्रा जी, अर्जुन मिश्रा जी डॉ रामचन्द्र पटेल, अमर मिश्रा,अविनाश मिश्रा जी, रामतीरथ दास जी, राजीव त्रिपाठी जी,पं सुखदेव जी ,उत्तम साहू के साथ अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे।