रिटायर्ड फौजी ने पत्रकारवार्ता कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
भिलाई ; आज रिटायर्ड फौजी संजीत विश्वकर्मा निवासी स्टेशन मरोदा ने भिलाई के इंडियन कॉफ़ी हाउस में पत्रकारवार्ता कर दुर्ग पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है, उन्होंने कहा जिन हांथों में सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वो अपनी जिम्मेदारी भूल शराब के नशे में सार्वजानिक स्थल पर अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे है, और मना करने पर इतने उग्र हो जा रहे है कि रिटायर्ड फौजी और उसकी पत्नी के साथ भी गाली गलौज और मारपीट करने से भी नहीं चूकते ।
संजीत विश्वकर्मा ने बताया कि वो और उनकी पत्नी 24/11/2022 को एक शादी समारोह में शामिल होने बापू नगर, खुर्सीपार थाना क्षेत्र में गये हुए थे, जहा पर दो पुलिस वाले उनके साथ मानवेन्द्र सिंह, मानवेन्द्र सिंह का सगा भाई राजा यादव, गितेश कुमार यादव, शैलेश प्रसाद, ज्ञानेश प्रसाद, नितिन कुमार और उनके 05 और अन्य साथी शराब के नशे में धुत्त थे और वो शराब के नशे में शादी समारोह स्थल एवं स्टेज के उपर चढ़कर अश्लीलता कर रहे थे, दोनो पुलिस कर्मियों के हाथ में वाकीटाकी सेट (वायरलेस) भी था|
जब संजीत विश्वकर्मा ने इस तरह की हरकत को लेकर आपत्ति की तो उनलोगो ने विवाह स्थल से उनको और उनकी पत्नी को बाहर निकालकर गंदी-गंदी गाली-गलौज और मारपीट करने लगे और जब उनकी पत्नी ने बीच बचाव किया तो उसके साथ पुलिस कर्मियों ने अश्लील हरकतें एव गंदी-गंदी गालियां देते हुए कहा कि इसको समझा दो ये हम लोगों का नहीं जानता है, जिसकी सूचना तत्काल संजीत विश्वकर्मा ने फोन पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग को दी गई, तब पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने कहा कि आप घटना का विडियो बना लो हम कार्यवाही करते है|
तभी एसपी को फोन लगाने पर नाराज एक पुलिसकर्मी ने उनकी पत्नी को जोर से धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया और उसके साथियों ने डंडे से संजीत विश्वकर्मा पर हमला कर दिया, जहा से बचाव करते हुए वो अपनी पत्नी एवं बच्चों को लेकर किसी तरह घर पहुचे, और दुसरे दिन दिनांक 25/11/2022 को थाना खुर्सीपार पहुचकर मामले में शिकायत दी, जिसके बाद खुर्सीपार थाना प्रभारी से बात हुई उन्होंने संजीत विश्वकर्मा को बताया कि उन्होंने जांच कर ली है और मामले में पुलिस कर्मी दोषी है, लेकिन उसके बावजूद खुर्सीपार थाना प्रभारी ने किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की, अब थाना खुर्सीपार द्वारा पुलिस कर्मियों एवं उनके साथियो को बचाने का प्रयास किया जा रहा है|
जबकि थाना प्रभारी खुर्सीपार से फोन पर आश्वासन दिया गया था कि वो लोग मामले की जांच कर चुके है. उन्हें पता चला है कि इसमें दो पुलिस कर्मी शामिल है, एवं उन्होंने यह भी कहा था उनके और साथियों के बारे में जानकारी मिल चुकी है. इसके बाद भी संजीत विश्वकर्मा की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, उल्टें पुलिस कर्मी के सहयोग से संजीत विश्वकर्मा के विरुद्ध अपराध दर्ज कर दिया गया है जो गलत है ।
दुर्ग पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए संजीत विश्वकर्मा ने कहा कि मामले को लेकर अब वो पुलिस अधीक्षक दुर्ग, दुर्ग रेंज आई जी, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़, महामहींम राज्यपाल से शिकायत करेंगे ।