दिल्लीधर्म/समाज

श्री दिगम्बर जैन मंदिर पंचयात ट्रस्ट मालवीय रोड मे नववर्ष पर श्री भक्तांमर विधान महाआराधना का शुभारंभ Inauguration of Shri Bhaktammar Vidhan Mahaaradhana on new year in Shri Digambar Jain Mandir Panchayat Trust Malviya Road

 

श्री दिगम्बर जैन मंदिर पंचयात ट्रस्ट मालवीय रोड मे नववर्ष पर श्री भक्तांमर विधान महाआराधना का शुभारंभ

रायपुर :- श्री दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड मे नव वर्ष 2023 के अवसर पर आज रविवार दिनांक 1/1/2023 को प्रातः 8 बजे श्री जी की शन्ति धारा पूजन अभिषेक के बाद आचार्य श्री मानतुंग द्वारा रचित सर्व संकट निवारक, रिद्धी सिद्धि प्रदायक श्री भक्तांमर जी विधान महाआराधना का शुभारंभ मूलनायक आदिनाथ भगवान की वेदी के सामने किया गया तत्पश्चात सभी के स्वल्पाहर की भी व्यवस्था की गयी थी इस अवसर पर समाज के धर्मप्रेमी बंधु महिलाये पुरुष बच्चे सभी ने ने धर्म लाभ लिया दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष श्री संजय नायक एवं सचिव राजेश रज्जन जैन ने बताया की श्री भक्ताम्बर विधान का आयोजन श्री दिगम्बर जैन मंदिर मालवीय रोड मे पुरे वर्ष भर हर रविवार को सुबह 8 बजे श्रीजी के अभिषेक शांतिधारा के पश्चात् किया जाएगा जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के साथ विश्व के हर नागरिक को धर्म लाभ के साथ साथ उत्तम स्वास्थ्य, शांति प्राप्त हो सके आज के प्रथम दिवस के लाभार्थी परिवार श्रीमती रेखा रमेश लता नरेश , मीनल महेश जैन ,कंकाली पारा रायपुर वाले है उक्त जानकारी संजय जैन अध्यक्षराजेश रज्जन जैन सचिवश्री दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड रायपुर ने सबका संदेश को दी ।

Related Articles

Back to top button