Uncategorized

नये वर्ष के मद्देनजर किये गये सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चांपा – वर्ष 2022 की समाप्ति एवं नववर्ष 2023 के आगमन के अवसर पर पर नववर्ष को शांतिपूर्ण रूप से मनाने हेतु जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। जिसके तहत पूरे जिले में कुल 34 फिक्स पॉइंट लगाये गये हैं साथ ही 13 पेट्रोलिंग पार्टी लगाई गई है जो लगातार पेट्रोलिंग करते हुये असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रखेंगे। शराब पीकर , तीन सवारी , तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने , बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही नाबालिक बालक एवं बालिका वाहन चलाते मिलने पर वाहनों को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। नववर्ष के दौरान 05 राजपत्रित अधिकारी , 06 निरीक्षक , 08 उप निरीक्षक , 25 सहायक उप निरीक्षक , 28 प्रधान आरक्षक एवं 125 आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं आज होटल ढाबा संचालकों एवं डीजे चलाने वालों की बैठक आहूत की गई बैठक के दौरान डीजे संचालकों को तेज आवाज में डीजे नहीं चलाने एवं निर्धारित समय के पश्चात दस बजे डीजे नहीं चलाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। निर्देशों का पालन नहीं करने पर डीजे संचालकों के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी। ढाबा लाज होटल संचालकों को किसी भी प्रकार से होटल में शराब खोरी नहीं करवाने की समझाइश दी गई। ऐसा करते पाये जाने वाले संबंधित होटल ,ढाबा , लाज संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही होटलों में अश्लील डांस का आयोजन नहीं करने के संबंध में भी समझाइश दी गई। यह बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं एडीएम की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट में आयोजित थी।

Related Articles

Back to top button