छत्तीसगढ़
मस्तूरी विधायक डॉ.बांधी ने बसंतपुर में रंगमंच और चबूतरा का किया भूमिपुजन…
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221230-WA0008.jpg)
मस्तूरी/ मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत बसंतपुर में दिनाँक 29/12/2022 को छत्तीसगढ़ विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष व मस्तूरी के यशश्वी विधायक डॉ. बांधी ने रंगमंच व रामायण मंडली चबूतरा का भूमिपूजन किया।
इस दौरान भूमिपूजन के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि द्वारिका टंडन, बसंतपुर सरपंच केंवट, अलगू पटेल, युवा मोर्चा के महामंत्री मिस्टर इंडिया भार्गव, चंद्र प्रकाश दिनकर, महादेव खूंटे, बजरंग पटेल एवम् समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवम् समस्त बसंतपुर ग्रामवासी उपस्थित रहे।