छत्तीसगढ़

नशामुक्ति एवं शराब बंदी जन-जागरण महिला हुंकार रैली। सरपंच-संतोषी वस्त्रकार, महिला-संगठन सचिव-प्रतिभा यादव एवं भाजपा कार्यकर्ता- मनोज साहू का विषेश योगदान रहा

नशामुक्ति एवं शराब बंदी जन-जागरण महिला हुंकार रैली। सरपंच-संतोषी वस्त्रकार, महिला-संगठन सचिव-प्रतिभा यादव एवं भाजपा कार्यकर्ता- मनोज साहू का विषेश योगदान रहा।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।

Breaking news- जनपद पंचायत तखतपुर, ग्राम पंचायत भरारी के सरपंच संतोषी वस्त्रकार के नेतृत्व में महिला संगठन सचिव प्रतिभा यादव की अगुवाई में पूरे ग्राम पंचायत भरारी में समस्त महिला संगठन, महिला समूह द्वारा शराब बंदी को लेकर रैली निकाली गई।
नशा बेचने वालों की और नशा करने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है।
नशा समाज के देश के विकास में बहुत बड़ी बाधा बनती जा रहीं हैं। नशा शराब का हो या गांजे का कोई भी नशा समाज के लिए कल्याणकारी नहीं है, सभी से समाज में अराजकता फैलती है। नशा के बढ़ते कारनामे किसी से नहीं छुपा है, नशा के कारण ही गाँव, शहर, देश में सभी जगहों पर विवाद, चोरी डकैती, बालात्कार हो रहें हैं सभी घटनाओं के संबंध नशा से ही जुड़े हुए हैं।

सरपंच संतोषी वस्त्रकार ने कहा ग्राम पंचायत भरारी में पुर्ण शराब बंदी की जायेगी। शराब के कारोबारीयों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी किसी को बख्शा नहीं जायेगा।

महिला समूह सचिव प्रतिभा यादव कहना है राज्य सरकार को शराब बंदी को लेकर ठोस कदम उठाना चाहिए और पुलिस प्रशासन को कानून व्यवस्था में कड़ाई करनी चाहिए जिससे अपराधीयों में डर पैदा हो सके।

Related Articles

Back to top button