श्रीवास समाज द्वारा किया गया प्रतिभा सम्मान समारोह।* घनश्याम श्रीवास
*श्रीवास समाज द्वारा किया गया प्रतिभा सम्मान समारोह।* घनश्याम श्रीवास।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर श्रीवास समाज के तत्वाधान में प्रतिभावान छात्र सम्मान, श्रीसेन जी पंचांग का विमोचन तथा बिलासपुर की विभिन्न इकाइयों जनप्रतिनिधियों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह विधिवत शुरुआत श्री सेन जी महाराज के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं छत्तीसगढ़ के राजगीत अरपा पैरी के धार के गायन से किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत श्री शैलेश पांडे (विधायक बिलासपुर, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास (प्रांत अध्यक्ष सर्व सेन समाज छत्तीसगढ़ ), अति विशिष्ट अतिथि श्री चित्रकांत श्रीवास (उपाध्यक्ष, केश शिल्पी बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन) विशिष्ट अतिथि (संचालक, माधव पहल एकेडमी ), सुश्री अमिता श्रीवास (छत्तीसगढ़ की पहली अंतर्राष्ट्रीय महिला पर्वतारोही) की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेंद्र श्रीवास (संभागीय अध्यक्ष श्रीवास समाज बिलासपुर) ने किया। जिसमें लगभग 170 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। 200 जनप्रतिनिधियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया, उक्त समारोह में पिछले आठ वर्षों से जरूरतमंद लोगों को निस्वार्थ भाव से तत्परता के साथ 66 हजार मरीजों को निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराने वाले जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छग को भी सम्मानित किया गया।
समिति का यह सम्मान समिति के अध्यक्ष एवं 20 बार रक्तदान करने वाले रक्तवीर घनश्याम श्रीवास ने ग्रहण किया। घनश्याम श्रीवास ने समिति की ओर से समाज को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर 20 जिले की जिला अध्यक्ष समेत जनप्रतिनिधि, बिलासपुर के प्रत्येक इकाई जिसमें कोटा, रतनपुर, मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर सिरगिट्टी की सामाजिक जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कार पर विशेष बल देने की बात कही तथा समाज के गौरवशाली इतिहास, राजनीति दर्शन, संस्कृति, कला, संस्कृति पर व्याख्यान हुआ तथा आगामी कार्य योजना के लिए संक्षिप्त मीटिंग भी रखी गई, इसी बीच सर्व श्रीवास समाज का कैलेंडर विमोचन किया गया। तथा मंच संचालन बिलासा कला मंच के अध्यक्ष महेश श्रीवास तथा चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राध्यापक श्री आनंद श्रीवास जी द्वारा किया गया।
आभार प्रदर्शन संतोष श्रीवास जी द्वारा किया गया राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।