कोरोना वायरस के संभावित लहर से निपटने जिला अस्पताल में किया गया कोरोना प्रबंधन प्रोटोकाल का माॅकड्रिल
कोरोना वायरस के संभावित लहर से निपटने जिला अस्पताल में किया गया कोरोना प्रबंधन प्रोटोकाल का माॅकड्रिल
मुंगेली :- शासन के निर्देशानुसार जिला अस्पताल में कल 27 दिसंबर को कोविड के नए वेरिएंट बीएफ-7 संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए आपात स्थिति से निपटने के लिए कोरोना प्रबंधन प्रोटोकाल माॅकड्रिल का आयोजन किया गया। माॅकड्रिल में कोविड के नए वैरिएंट बीएफ-7 से बचाव हेतु जिला अस्पताल में सभी तरह के जीवन रक्षक उपकरणों की जांच कर क्रियाशील करने एवं वैंटिलेटर, मल्टी पैरामाॅनिटर, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के साथ पीएसए प्लांट को पूर्ण रूप से क्रियाशील करते हुए ऑक्सीजन सिलेण्डरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का अभ्यास किया गया। कलेक्टर राहुल देव जिला अस्पताल में कोरोना प्रबंधन प्रोटोकाल माॅकड्रिल का अवलोकन किया और चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ को जीवन रक्षक उपकरणों को चलाने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने व शत प्रतिशत टीकाकरण करने तथा अस्पताल में आने वाले बुखार, सर्दी, खांसी व कोविड के लक्षण वाले मरीजों का आरटीपीसीआर, एण्टीजन एवं ट्रूनाट टेस्ट करने के लिए मेडिकल स्टाॅफ को निर्देश दिए। उन्होंने नेत्र चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एम. के. राय, जिला अस्पताल प्रबंधक सुरभि केशरवानी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।