छत्तीसगढ़
उप संचालक वित्त विभाग श्री कैलाश कुमार खुटियारे व्यय प्रेक्षक नियुक्त
उप संचालक वित्त विभाग श्री कैलाश कुमार खुटियारे व्यय प्रेक्षक नियुक्त
कवर्धा, 27 दिसम्बर 2022। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका उप निर्वाचन 2022-23 के लिए उप संचालक वित्त विभाग, वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्री कैलाश कुमार खुटियारे को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया हैं। प्रेक्षक श्री खुटियारे से मिलने का समय प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक न्यू सर्किट हाउस कक्ष क्रमांक-03 कवर्धा में संपर्क कर सकते हैं। श्री खुटियारे का मोबाइल नम्बर 9303482721 हैं अभ्यर्थीगण एवं अन्य जन मानस की शंकाओं के समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं।