छत्तीसगढ़

बाक्साईट की खदानों में उत्खनन कार्य प्रारंभ कराने कार्यवाही जारी

बाक्साईट की खदानों में उत्खनन कार्य प्रारंभ कराने कार्यवाही जारी

कवर्धा, 26 दिसम्बर 2022। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि कबीरधाम जिला अंतर्गत मुख्य खनिज बॉक्साइट की 3 खदानें स्वीकृत है। जिसमें मेसर्स भारत एल्यूमिनियम कं.लि. कोरबा को स्वीकृत बाक्साईट खदानों से ही मुख्य रूप से जिले को रायल्टी की प्राप्ति होती थी। खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 एवं खनिज रियायत नियम 2016 में निहित प्रावधानों के तहत् उत्खनन किए गए खनिज के परिवहन कराने पर ही रायल्टी लिए जाने का प्रावधान है और वर्तमान में खनिज यथावत होने से जिले को प्रत्यक्ष रूप से राजस्व की हानि नहीं हुई है। बाक्साईट की खदानों में उत्खनन कार्य प्रारंभ कराने कार्यवाही प्रचलन में है। कार्य प्रारंभ होते ही रायल्टी के रूप में राजस्व की प्राप्ति होने लगेगी।

Related Articles

Back to top button