छत्तीसगढ़

ग्राम मंजूर पहरी में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर।

ग्राम मंजूर पहरी में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय संबंधित राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर आदर्श ग्राम मंजूर पहरी में परी बी.आर साव विज्ञान कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय नेवसा, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलतरा एंव सीता देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवसा के सयुक्त तत्वधान सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन पर अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक मनोज सिन्हा, चन्द्राकर सर की अनुपम उपस्थिति के साथ-साथ ही बी.आर.साव विज्ञान कला एंव वाणिज्य महाविद्यालय नेवसा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विजय साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलतरा के कार्यक्रम अधिकारी विनोद चौबे, सीतादेवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवसा के अधिकारी श्यामा यादव, ए. के.रात्रे, बी.आर.साव विज्ञान कला एंव वाणिज्य महाविद्यालय नेवसा के डायरेक्टर डारेक्टर आर. के.साहू, गिरीराज प्राचार्य ए. डी.साहू, व्ही.के.मणी, एस. देवांगन, अंजली निर्मलकर‌, दिक्षा साहू, सोनिया, सीएल मणी आदि शिक्षक शिक्षिका की उपस्थिति में शिवरार्थी कुमारी चंचल प्रतिभा, अंशिका चादनी, अशवनी, अक्षय, लक्ष्मी, सीमा, निकिता वैशाली आदि स्वंय सेवक की गरिमा उपस्थिति में राष्ट्रीय सेवा योजना सूचारु रुप से चल रहा है।

Related Articles

Back to top button