छत्तीसगढ़
धरसींवा क्षेत्र के युवा समाजसेवी सूरज टंडन हुए मानद् उपाधि से सम्मानित

*
*धरसींवा क्षेत्र के युवा समाजसेवी सूरज टंडन हुए मानद् उपाधि से सम्मानित
भारतीय दलित साहित्य अकादमी , छत्तीसगढ़ राज्य के द्वारा 38 वे मानद् उपाधि राज्य अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन जिला धमतरी के गोंडवाना भवन में किया गया जिसमे क्षेत्र के युवा समाज सेवी सूरज टंडन को समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर समता अवार्ड – 2022 से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उनको अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सोहन पाल सुमनाक्षर के नेतृत्व में प्रांताध्यक्ष श्री जी. आर. बंजारे ” ज्वाला ” के करकमलों से अनेक गणमान्य नागरिकों के उपस्थिति में प्रदान किया गया।
इस उपाधि के लिए उनके गाँव दोंदेखुर्द के ग्रामीणों एवं अन्य क्षेत्रवाशियो के द्वारा बधाई दिया जा रहा है।