भरभराकर गिरा आंगनबाड़ी केंद्र…बच्चों की छुट्टी हो जाने के कारण टला बड़ा हादसा….बाल-बाल बचे मासूम…
कोरबा- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र भरभराकर गिर गया। हालांकि हादसे के कुछ समय पहले ही बच्चों की छुट्टी हो गई थी, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। जिस कमरे में थोड़ी देर पहले छोटे-छोटे बच्चे बैठे हुए थे, उसे भरभराकर गिरता देख वहां के कर्मचारियों की सांसें भी रुक गईं। हालांकि वहां कोई नहीं था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, नगर निगम कोरबा क्षेत्र के रिशदी के वार्ड क्रमांक-32 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 1 का भवन बेहद जर्जर था। हैरानी की बात तो ये है कि इसके बावजूद बच्चों की जान की परवाह न करते हुए इसमें कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। शुक्रवार को भी रोजाना की तरह बच्चे आए और छुट्टी के बाद चले गए। थोड़ी ही देर के बाद अचानक पूरा भवन गिर गया। बच्चों का छुट्टी हो जाने के कारण बड़ा हादसा टल गया।
आंगनबाड़ी केंद्र की एक कार्यकर्ता ने बताया कि जर्जर भवन के बारे में प्रशासन और आईसीडीएस के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। न तो भवन की मरम्मत कराई गई और न तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था ही की गई। इसका नतीजा ये हुआ कि बिल्डिंग का आधा हिस्सा पूरी ढह गया। कार्यकर्ता ने यह भी बताया कि जिले के कई स्कूलों और आगनबाड़ी केंद्रों की भी स्थिति जर्जर है।