दुर्ग : शराब दुकान में मैनेजर को गोली मार नकाबपोशों ने लूटे डेढ़ लाख नगद

दुर्ग – जेवरा सिरसा थाना क्षेत्र स्थित शराब दूकान में बीती रात 3 अज्ञात युवको ने शराब दूकान के मैनेजर उमेश वर्मा पर घर जाते समय शराब भट्टी से थोड़ी दूर गोली चला कर डेढ़ लाख रूपये लूट लिए मैनेजर उमेश वर्मा लगभग रात्रि दस बजे के करीब भट्टी बंद करके नहर के किनारे से कोहका अपने घर के लिए निकला ही था. इसी बीच तीन अज्ञात नकाबपोशो ने उमेश वर्मा पर गोली चला कर डेढ़ लाख रूपए लूट कर भाग खड़े हुये, उन अज्ञात नकाबपोशो ने मैनेजर के बाई पसली में गोली मारी थी जिसके कारण घायल अवस्था में होने के कारण वह नकाबपोशो के पीछे नहीं भाग सका और तत्काल उसने जेवरा सिरसा थाने में सुचना दी, तथा जेवरा सिरसा थाना अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर वस्तुस्तिथि से अवगत होते हुये तुरंत अपने उच्चाधिकारियों को सुचना देकर घायल मैनेजर उमेश वर्मा को रायपुर अस्पताल भेजा और अपने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नाकाबंदी करते हुये अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है वही मैनेजर उमेश वर्मा के शरीर से गोली निकाल दी गई है और उसका इलाज़ अभी जारी है