मुंगेली

बिजली विभाग में लाईनमैन के पद पर पदस्थ अपने कार्यकाल के दौरान कुल 15 लाख 45 हजार रूपये का किया गबन

शासकीय पैसों का गबन कर अमानत में खयानत करने वाले आरोपी विजय कुमार मारकण्डेय को 24 घंटे के अंदर लोरमी पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिजली विभाग में लाईनमैन के पद पर पदस्थ रहते हुए अपने कार्यकाल के दौरान कुल 15 लाख 45 हजार रूपये का किया गबन

थाना लोरमी में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 884/22 धारा 409 भादवि का अपराध पंजीबद्ध

मुंगेली / लोरमी प्रार्थी खगेश कुमार नेताम विद्युत विभाग गोड़खाम्ही ने थाना लोरमी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि विद्युत विभाग के लाईनमैन के पद पर पदस्थ विजय कुमार मारकण्डेय ने विद्युत विभाग की शासकीय राशि 1393941/- रूपये तथा उपभोक्ताओं द्वारा जमा की गई राशि 151100/- को विद्युत विभाग में जमा न कर गबन कर लिया गया है इस प्रकार आरोपी विजय कुमार मारकण्डेय द्वारा कुल 1545041/- रू का गबन करने की रिपोर्ट पर थाना लोरमी में आरेापी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 884/22 धारा 409 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
प्रकरण में लोरमी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी विजय कुमार मारकण्डेय को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव पाण्डेय, उपनिरीक्षक बी.आर.साहू, सउनि आजुराम गोंड, प्रधान आरक्षक जगदीश कोशले, नरेश कुमार यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Related Articles

Back to top button