छत्तीसगढ़

प्रेक्षक की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की जांच, तीनों सही पाए गए

 

*प्रेक्षक की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की जांच, तीनों सही पाए गए*

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
नगरपालिक निगम बिलासपुर के वार्ड नंबर 16 के उप चुनाव हेतु प्राप्त नामांकन पत्रों की आज जांच की गई। जांच में सभी तीनों उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र सही पाये गए। ज्ञात हो की नामांकन के अंतिम समय तक पार्षद चुनाव हेतु 3 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं।
इनमें श्रीमती अनिता कश्यप कांग्रेस, सुश्री श्रद्धा जैन भाजपा और श्रीमती शैल यादव निर्दलीय शामिल हैं।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक एवं पंचायत विभाग के संचालक श्री कार्तिकेय गोयल की मौजूदगी में रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती जयश्री जैन की टीम द्वारा बारीकी से पत्रों की जांच की गई। उम्मीदवार एवं उनके प्रतिनिधि भी इस दौरान उपस्थित थे। नामांकन वापसी के लिए 26 तारीख को अपरान्ह 3 बजे तक का समय निर्धारित है। इसके बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची और प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जायेंगे। विदित हो की राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत संचालक श्री कार्तिकेय गोयल को बिलासपुर जिले में उप चुनावों के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आज शाम 4 बजे से 5 बजे तक उनसे मुलाकात किया जा सकता है।
श्री गोयल का मोबाइल नंबर 93991 34590 है।

Related Articles

Back to top button