शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम लोखंडी में सम्पन्न।कार्यक्रम अधिकारी- दिलीप शर्मा।

शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम लोखंडी में सम्पन्न।कार्यक्रम अधिकारी- दिलीप शर्मा।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत लोखण्डी में आयोजित किया गया।
शिविर का उद्घाटन शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर के प्राचार्य श्री अहर्लिश पाल की अध्यक्षता एवं ग्राम पंचायत लोखण्डी सरपंच श्रीमती सावित्री ध्रुव के मुख्य आतिथ्य तथा विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती रचना नायडू प्राचार्य लोखण्डी, रेखा मिश्रा, दिव्या शेष, कल्याणी निर्मलकर , शिखा श्रीवास, कार्यक्रम अधिकारी दिलीप शर्मा, स्वयंसेवकों, ग्राम के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ।
शिविर में 50स्वयंसेवकों ने शासकीय हाई स्कूल भवन लोखण्डी में आवास बनाकर दैनिक दिनचर्या अनुसार सुबह पांच बजे से रात्रि साढ़े दस बजे तक समय सारणी अनुसार कार्य किया।
प्रतिदिन पांच बजे जागरण पश्चात प्रार्थना योग छः बजे से प्रभातफेरी जिसमें एक कदम स्वच्छता की ओर, मतदाता जागरूकता, पोषण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, टी बी मुक्त भारत, पर्यावरण संरक्षण विषयों पर जन जागरूकता का संदेश दिया।
प्रातः आठ बजे से परियोजना कार्य में श्रम दान से शासकीय हाई स्कूल मैदान की पूरी साफ़ सफाई , बाउंड्री वॉल के किनारे पौधा रोपण, नाली निर्माण, स्वर्णजयंती नगर लोखण्डी के प्राथमिक शाला भवन की साफ़ सफाई, आंगनबाड़ी की साफ़ सफाई, शिव मंदिर की साफ़ सफाई, जंबू वन की साफ़ सफाई, कमल ताल की साफ़ सफाई, जल श्रोतों के आसपास की सफाई, शासकीय प्राथमिक शाला भवन व पूर्व माध्यमिक शाला की सफाई, शिविर स्थल तक चूने से डिमार्केशन तथा दीवार लेखन किया गया। ग्राम संपर्क में टीकाकरण का सर्वे, टीबी मरीजों का सर्वे, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से बचें मतदाताओं का सर्वे, ग्राम के महिला संगठन, युवा संगठन एवं पंचायत पदाधिकारियों से भेंट किए।
बौद्धिक सत्र में श्री मुनेन्द्र शर्मा, श्रीमती रचना नायडू, संजू पटेल, श्रीमती रेखा मिश्रा , दिव्या शेष, डाक्टर प्रेम कुमार समन्वयक केन्द्रीय संचार ब्यूरो बिलासपुर, कमल गिरि, आरती पटेल, श्री अश्वनी कुमार शर्मा, श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती वर्षा पाल, श्रीमती निर्मला भास्कर, श्रीमती प्रमिला कश्यप , प्रोफेसर अजय पटेल, सुरेन्द्र कुमार दुबे, मधुसूदन शर्मा, श्रीमती रजनी शर्मा, कु स्मृति शर्मा, नागेश्वर साहू, मनीशंकर धीवर, श्रेया साहू, प्रभा, भारती, सरस्वती, आकांक्षा, शारदा, राहुल, गीता, गोमती, आस्था, शालिनी, सृजन भोई, मुस्कान मैत्री, रूपेश, सिमरन, पल्लवी, तरूणा, लता कौशिक, रामकुमारी, सरोज मरकाम, खुशी, योगेश्वरी ने अपने विषयों पर विचार रखे।
ग्रामीण खेलों में रूमाल झपट्टा, कितने भाई कितने, ऐसे कैसे, पहिया घुमाना, रा रावण खेलों का आनंद लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गांव की महिला कीर्तन दल, श्री राज कुमार पाण्डेय संगीत मंडली, मालती यादव राउत नाचा दल, ग्राम के शालाओं के छात्र छात्राएं, शिविर के स्वयंसेवक सृजन भोई दल नायक, मुस्कान मैत्री दल नायिका के नेतृत्व में आकर्षक रंगारंग प्रस्तुति दी। रात्रि नौ से साढ़े दस बजे समीक्षा बैठक कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार शर्मा एवं श्रीमती शिखा श्रीवास कार्यक्रम सहायक द्वारा समस्त स्वयंसेवकों का लेकर आगामी दिवस की योजना एवं स्वयं सेवकों की विभिन्न समितियों का निर्माण किया जाता था।
शिविर में प्रमुख वक्ता जिनने विभिन्न विषयों पर विस्तृत विचार रखे उसमें श्री मुनेन्द्र शर्मा व्याख्यता विधि प्रकोष्ठ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर, श्रीमती रचना नायडू प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल लोखंडी, श्री अजय कुमार पटेल सहायक प्राध्यापक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा, श्री अश्वनी कुमार शर्मा व्याख्यता बी टी आई बिलासपुर, डाक्टर प्रेम कुमार समन्वयक केन्द्रीय संचार ब्यूरो बिलासपुर, डाक्टर संजय तिवारी जिला संगठक रा से यो जिला बिलासपुर, डाक्टर मनोज सिन्हा समन्वयक रा से यो अटल बिहारी वाजपेई वि वि बिलासपुर, रक्षा टीम छत्तीसगढ़ पुलिस की श्रीमती हेमलता गौरहा, श्रीमती फूलमणी बरूआ, श्रीमती शिवानी सिंह एवं योगेश निर्मलकर, दिलीप कुमार शर्मा।
शिविर के निरीक्षण में ए एस कबीर क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना भोपाल मध्यप्रदेश डाक्टर नीता वाजपेई राज्य संपर्क अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना रायपुर, डाक्टर मनोज सिन्हा समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर, संजय तिवारी जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला बिलासपुर रहे।
सभी ने कार्यक्रम के व्यवस्थित, आकर्षक, अनुशासित होने पर खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी। सभी अधिकारियों ने स्वयंसेवकों तथा ग्राम के लोगों से विभिन्न विषयों में बातें की ।
समापन समारोह में श्री अहर्लिश पाल प्राचार्य, श्रीमती सावित्री ध्रुव, कार्यक्रम अधिकारी दिलीप शर्मा, श्रीमती शिखा श्रीवास, स्थानीय शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाएं, ग्राम के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ग्राम पंचायत पदाधिकारियों ने बी टी आई बिलासपुर प्राचार्य श्री अहर्लिश पाल से अनुरोध किया कि लोखंडी ग्राम को आप गोद लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न गतिविधियों को संचालित करें। प्राचार्य श्री अहर्लिश पाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन करने वाले श्री दिलीप कुमार शर्मा कार्यक्रम अधिकारी रा से यो शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर ने सभी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान करने वालों का आभार व्यक्त किया।